रोहित-विराट को खून के आंसू रुलाने वाले की वर्ल्ड कप में एंट्री, 15 सेकंड के VIDEO से टीम इंडिया में मची खलबली

author-image
Alsaba Zaya
New Update
रोहित-विराट को खून के आंसू रुलाने वाले की वर्ल्ड कप में एंट्री, 15 सेकंड के VIDEO से Team India में मची खलबली

Team India: हाल ही में एशिया कप 2023 का सफर खत्म हुआ है. इस टूर्नामेंट में सभी टीम के कई खिलाड़ी बुरी तरीके से चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे. चोटिल हुए खिलाड़ियो पर विश्व कप 2023 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था. हालांकि इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एशिया कप 2023 में चोटिल हुआ ये खिलाड़ी अभ्यास करता हुआ नज़र आ रहा है. ये खिलाड़ी एशिया कप 2023 के दौरान बुरी तरीके से चोटिल हो गया था. ये घातक गेंदबाज़ टीम इंडिया (Team India)के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार माना जाता है.

Team India के लिए चिंता का विषय

Team India - 2023-09-16T144303.773

दरअसल एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ बुरी तरीके से चोटिल हो गए थे. भारत के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में खेलते हुए वह बुरी तरीके से चोटिल हो गए थे. हालांकि उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि वह बाद में बल्लेबाज़ी करने भी नहीं आ सके थे. ऐसे में विश्व कप 2023 से बाहर होने का खतरा भी उनके उपर मंडरा रहा था, लेकिन वह अब पुरी तरीके से फिट हो चुके हैं. हालांकि इस खबर से टीम इंडिया (Team India)को तगड़ा झटका लग सकता है. टीम इंडिया के खिलाफ हारिस का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है.

फिट हुए हारिस रऊफ

Haris Rauf Haris Rauf

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हारिस रऊफ लाहौर के नेशनल क्रिकेट अकादमी के इंडोर स्टेडियम मे गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे है.  इस दौरान वह पुरी तरीके से फिट लग रहे हैं. उनकी गेंदबाज़ी रिदम देख कर ऐसा कहा जा सकता है कि वह विश्व कप 2023 के लिए पुरी तरीके से फिट हो चुके हैं.

बता दें कि विश्व कप 2023 में वह भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. उन्होंने हाल ही में एशिया कप 2023 के दौरान भारतीय बल्लेबाज़ो को जमकर परेशान किया था. उन्होंने इस मैच में टीम इंडिया (Team India)के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी.

यहां देखें वीडियो -

अब तक ऐसा रहा है हारिस रऊफ का करियर

Haris-Rauf

पाकिस्तान के लिए 1 टेस्ट मैच खेलते हुए हारिस रऊफ ने 1 विकेट लिए हैं. हालांकि वनडे फॉर्मेट में तेज़ गेंदबाज़ का करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने 28 वनडे मैच खेलते हुए 53 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 62 टी-20 मैच में उन्होंने 83 विकेट झटके हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: भारत की वर्ल्ड कप टीम में अचानक हुए बड़े उलटफेर, सूर्या-अय्यर-अक्षर बाहर, धवन-संजू और अश्विन की एंट्री

team india asia cup 2023 IND vs PAK World Cup 2023 Haris Rauf