IND vs PAK: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 12 भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया था. मैच शुरु होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ बच्चे बीच मैदान पर ही रोहित और विराट से कोहली से ऑटोग्राफ लेने की ज़िद करने लगे. हालांकि इन खिलाड़ियों ने बच्चों को उस वख्त मना कर दिया. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.
IND vs PAK: बीच मैदान पर बच्चों की ज़िद
दरअसल मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के बीच राष्ट्र गान की तैयारी चल रही थी. इस दौरान टीम इंडिया के साथ आए बच्चों ने राष्ट्र गान शुरु होने से पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली से ज़िद करने लगे, जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया. हालांकि थोड़ी देर बाद विराट ने कुछ बच्चों को ऑटोग्राफ दिया और कुछ को बाद में देने की बात कही, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
— akash singh (@akashsingh17654) October 14, 2023
IND vs PAK: मैच में हुआ था बड़ा बदलाव
इस मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया था. उन्होंने ईशान किशन की जगह पर इस मैच में शुभमन गिल को अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया. बता दें कि शुभमन गिल डेंगू से ग्रासित चल रहे थे और अब तक उन्होंने विश्व कप के कोई भी मैच में भाग नहीं लिया था, लेकिन वह अब फिट हो गए हैं और कप्तान ने उनपर एक बार फिर से भरोसा जताया है. ईशान की बात करें तो उन्होंने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रनों की पारी खेली थी.
IND vs PAK: कुछ ऐसी थी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: अगर चोटिल होकर बिस्तर ना पकड़ता ये भारतीय खिलाड़ी, तो टीम इंडिया का वर्ल्ड कप चैंपियन बनना था कंफर्म