Rohit Sharma-Suryakumar Yadav: पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस काफी समय से चर्चा में है. रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के बाद से टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.अब आईपीएल 2024 कि शुरुआत से पहले टीम को दो बड़े झटके लगाने वाले है.
आईपीएल का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू होगा. उसे पहले पहले मुंबई को बड़ा झटका लग सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के दो मुख्य खिलाड़ी रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव आगामी सीजन को छोड़ सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों ये दोनों ये फैसला ले सकते है...
Rohit Sharma - Suryakumar Yadav ने दिया बड़ा झटका
मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला गया था. इस मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बिना मैदान पर उतरी और जीत हासिल की. बीसीसीआई की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया कि रोहित पांचवें मैच के तीसरे दिन के लिए फिट नहीं हैं.
पीठ की समस्या के कारण वह तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे, जो आगामी आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा संकेत नहीं है. अगर उनकी यहा पीठ में चोट गंभीर हुई तो वह आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे. टीम को ये झटका तब लगा है, जब मुंबई के एक और तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के खेलने पर संशय बना हुआ है.
सूर्या और रोहित के शुरुआती मैचों से बाहर रहने की संभावना
33 साल के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टखने की चोट के कारण दिसंबर 2023 के दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं. वह जनवरी में सर्जरी के लिए जर्मनी के म्यूनिख गए थे, जहां उनकी सर्जरी सफल रही और वह फिलहाल रिकवर हो रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए दी.
साथ ही मैदान पर वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे और फिर से मैदान पर नजर आएंगे. हालांकि, यहां उन्होंने यह नहीं बताया कि वह कब लौटेंगे. लेकिन उम्मीद है कि वह मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे. ऐसे में सूर्या और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी मुंबई इंडिया के लिए मुश्किल हो सकती है.
Rohit Sharma- Suryakumar Yadav यादव का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक आईपीएल में 243 मैचों की 238 पारियों में 29.58 की औसत और 130.05 की स्ट्राइक रेट से 6,211 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आईपीएल में 139 मैचों की 124 पारियों में 31.85 की औसत और 143.32 की स्ट्राइक रेट से 2267 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं.
-