सूर्या ने लगाया सुर, तो रोहित शर्मा ने गाया जबरदस्त गाना, हिटमैन की सिंगिंग का वायरल VIDEO देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

author-image
Nishant Kumar
New Update
सूर्या ने लगाया सुर, तो रोहित शर्मा ने गाया जबरदस्त गाना, हिटमैन की सिंगिंग का VIDEO हुआ वायरल

आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के बाद मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच गई है। मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। प्लेऑफ के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा। मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद टीम में खुशी का माहौल है। इस बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम के सभी खिलाड़ियों के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हिटमैन गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं।

रोहित शर्मा ने शेयर किया फनी वीडियो

publive-image

दरअसल रोहित शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। रोहित ने वीडियो शेयर करते हुए मजाक में लिखा, 'मुंबई नहीं आ सकते।' इस वीडियो में रोहित, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा और अन्य सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो कर रहे थे. इस चलन में लोग 'सइयां' गाने की एक लाइन गाने की कोशिश करते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहल पहले गाना गाते हैं. इसके बाद इस वीडियो में सूर्या और रोहित गाते भी नजर आए। इस दौरान उनके गाने पर वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इस दौरान वीडियो में मौजूद सभी लोग एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक कर रहे थे और गाना गा रहे थे.

मुंबई के खिलाड़ियों के वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं

रोहित शर्मा द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो काफी है। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही अपना फीडबैक दे रहे हैं। बता दें कि रोहित द्वारा अपने अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो पर मुंबई इंडियंस ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा है कि 'आग लगा डाला आग'। मुंबई के खिलाड़ियों के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आप यहां नीचे देख सकते हैं।

यहां वीडियो देखें

मुंबई के सामने होगी लखनऊ की चुनौती

lsg vs mi
मालूम हो कि प्लेऑफ के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा। इन दोनों में से जीतने वाली टीम क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम से भिड़ेगी। यानी अगर मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर-2 खेलना है तो उसे लखनऊ को हराना होगा.

Rohit Sharma Mumbai Indians रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav MI VS LSG