रोहित शर्मा ने छोड़ा MI, तो ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स से तोड़ा नाता, अब इस नई फ्रेंचाइजी के लिए IPL 2025 में खेलेंगे दोनों खिलाड़ी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रोहित शर्मा ने छोड़ा MI, तो ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया झटका, अब इस नई फ्रेंचाइजी के लिए दोनों खेलेंगे IPL 2025

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन की सुगबुगाहट अभी से तेज हो गई है. BCCI दिसंबर में मेगा ऑक्शन का आयोजन कर सकता है. लेकिन, उससे पहले फ्रेंचाइजियों को रिटेशन लिस्ट अधिकारियों को सौंपनी होगी. खबर है कि आईपीएल 2024 में कप्तानी से हटाए गए रोहित शर्मा 18वें सीजन से पहले मुंबई को झटका दे सकते हैं. जबकि दिल्ली कैप्टिल्स को ऋषभ पंत आईना दिखा सकते हैं. इसके बाद रोहित-पंत किस टीम का हिस्सा बनेंगे, जानते हैं इस रिपोर्ट में?

IPL 2025 से पहले MI रोहित को कर सकती है रिलीज

  • मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था. उनके बाद हार्दिक पांड्या को नया कप्तान चुना.
  • उनके कप्तान बनने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर काफी नोकझोंक देखने को मिली.
  • खबर है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) से रोहित शर्मा खुद इस फ्रेंचाइजी को छोड़ केकेआर का दामन थाम सकते हैं.
  • पिछले सीजन में उनकी अभिषेक नायर के साथ हुई बातचीत का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, ऐसे में हिटमैन एक नई शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं.

दिल्ली के कप्तान भी पंत मेगा ऑक्शन में उतर सकते हैं

  • दिल्ली कैपिल्स की कमाल ऋषभ पंत के हाथों में हैं. उनकी कप्तानी में DC ने एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है.
  • एक्सीडेंट के बाद पिछले साल पंत की टीम में वापसी हुई. उनके काफी उम्मीदें थी कि DC अच्छा प्रदर्शन करेगी.
  • लेकिन, दिल्ली ने साधारण प्रदर्शन किया और 7 जीत, 7 हार की वजह से अंक तालिका में छठें स्थान पर रही.
  • जिसके बाद कप्तान पंत की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे. सूत्रों की माने तो IPL 2025 से पहले रिलीज ऋषभ पंत अपनी फ्रेंचाइजी का दामन छोड़ सकते हैं.
  • हाल ही में रिकी पोंटिंग को भी हेड कोच के पद से हटा दिया गया है. उन्होंने 7 साल तक इस टीम के साथ काम किया. लेकिन अब उनकी जगह कोई नया हेड कोच लेगा. ऐसे में शायद ये वजह भी हो सकती है कि पंत ऐसा फैसला कर सकते हैं.

रोहित-पंत पर ये फ्रेंचाइजी खेल सकती हैं बड़ा दांव

  • रोहित शर्मा IPL 2025 की नीलामी में उतरते हैं तो पंजाब किंग्स और केकेआर की उन पर पूरी नजर होगी.
  •  पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन पिछले साल चोटिल गए थे, उनकी जगह सैम कुर्रन ने कप्तानी की थी. उनकी कैप्टेंसी में टीम को बुरी तरह से हार मिली.
  • अगर प्रीति जिंटा रोहित को खरीदने में सफल रहती है तो उन्हें एक घातक सलामी बल्लेबाज के साथ-साथ IPL का सबसे सफल कप्तान भी मिल जाएगा.
  • वहीं ऋषभ पंत की बात करे तो केएल राहुल को LSG की टीम रिलीज कर सकती है. उन्हें नीलामी में पंत जैसा खिलाड़ी चाहिए होगा जो कप्तानी भी कर चुके हैं.
  • पंत आईपीएल में कप्तानी करने का लंबा अनुभव रखते हैं. ऐसे में IPL 2025 की नालामी में LSG पंत पर बड़ा दांव खेल सकती है.

यह भी पढ़े: कोहली को बदनाम करने वाले अमित मिश्रा का खुद दामन हो चुका है दागदार, दुष्कर्म के आरोप में जा चुके हैं जेल

Rohit Sharma Mumbai Indians rishabh pant Delhi Capitals IPL 2025