साल 2023 का सबसे बदनसीब खिलाड़ी साबित हुआ ये भारतीय क्रिकेटर, रोहित-द्रविड़ की साजिश ने कर दिया बर्बाद

author-image
Rubin Ahmad
New Update
साल 2023 का सबसे बदनसीब खिलाड़ी साबित हुआ ये भारतीय क्रिकेटर, Rohit Sharma-द्रविड़ की साजिश ने कर दिया बर्बाद

Rohit Sharma: साल 2023 अलविदा होने की दहलीज पर खड़ा है. चंद घंटे बाद हम सब वर्ष 2024 में प्रवेश कर जाएंगे. 2023 में क्रिकेट ने हमें कुछ ऐसे लम्हें दिए हैं. जिन्हें हम कभी नहीं भूल पाएंगे. विराट कोहली ODI क्रिकेट में 76वां शतक, रिंकू सिंह के IPL में 5 छक्के और मोहम्मद शमी के विश्व कप 2023 में सबसे अधिक विकेट. ग्लेन मैक्सवेल की अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद विश्व कप में 201 रनों अविश्वसनीय पारी.

ऐसे तमाम किस्से 2023 से जुड़े हुए हैं. लेकिन हम आपको इस लेख में भारतीय टीम के एक ऐसे अनलकी प्लेयर के बारे में बताएंगे. जिसका करियर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने लगभग समाप्त सा ही कर दिया.

Rohit Sharma-द्रविड़ की साजिश ने कर दिया बर्बाद

publive-image

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. इसके पीछे किसी और का हाथ नहीं बल्कि र कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का हाथ है.

इनके नेतृत्व में यह टैलेंटेड खिलाड़ी टीम में वापसी करने के लिए बुरी तरस रहा है. इस साल खेले गए विश्व कप 2023 के स्क्वाड से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. कप्तान के चहते खिलाड़ी कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के चलते चहल को मौका नहीं मिल पा रहा है. चहल बार-बार नजरअंदाज किए जाने पार अपना दुख जता चुके हैं.

जडेजा और कुलदीप बनें करियर में बड़ा रौड़ा

केएल राहुल के चेले ने हमेशा के लिए खत्म किया Yuzvendra Chahal का करियर, अब चाहकर भी नहीं हो पाएगी टीम इंडिया में वापसी Yuzvendra Chahal का करियर हुआ समाप्त

भारतीय सरजमीं पर चहल ने 39 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 22.75 की औसत से 49 विकेट लिए हैं. उनकी इकॉनमी रेट 8.19 की रही है. चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 का रहा है. इस खिलाड़ी ने भारत में 2 बार 4 विकेट हॉल 1 बार 5 विकेट हॉल लिया. उसके बावजूद भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चयनकर्ताओं से उनकी मांग नहीं की.

यही कारण है कि उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया. जबकि रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को दनादन मौके दिए गए. एक तरह से कह सकते हैं कि कप्तान ने इन दोनों प्लेयर्स के युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को 2023 में साइड लाइन कर दिया. बता दें कि साल 2023 में चहल  भारत के लिए 9 टी-20 मैच ही खेल सकें.

यह भी पढ़े30 से 35 की उम्र वाले इन 7 खिलाड़ियों को अब नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह, अजीत अगरकर ने अचानक लिया फैसला

Rahul Dravid Rohit Sharma indian cricket team Yuzvendra Chahal