Ajit Agarkar: चेतन शर्मा के इस्तीफा देने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को टीम इंडिया का नया चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया गया. उनके सिलेक्टर बनते ही कई युवा खिलाड़ियों का मैन इन ब्लू के लिए खेलने का सपना पूरा हुआ.
जबकि कई उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए अगरकर ने दरवाजे बंद कर दिए हैं. उन्होंने 30 से 35 की उम्र वाले इन 7 खिलाड़ियों अचानक टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
Ajit Agarkar ने इन उम्रदराज प्लेयर्स के लिए किए दरवाजे बंद
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) 1998 से लेकर 2013 कर टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. वह खुद इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि सीनियर खिलाड़ियों के होते हुए जूनियर खिलाड़ियों को मौका मिल पाना कितना मुश्किल होता है. लेकिन उन्होंने चीफ सिलेक्टर बनते है ही एक ऐसा खाका तैयार किया है. जिसके युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के खेल पाना काफी आसान हो गया है.
अगरकर के सिलेक्टर बनते ही रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा अन्य खिलाड़ियों को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. जबकि पहले सीनियर खिलाड़ी बिना प्रदर्शन किए भी सालों टीम में बनें रहते थे. अब भारतीय टीम में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है.
लेकिन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भविष्य के लिए युवा टीम तैयार कर रहे हैं. जिसकी वजह से उन्होंने 30 से 35 की उम्र (अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युदवेंद्र चहल, ईशान्त शर्मा) जैसे उम्रदराज प्लेयर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
इन युवा प्लेयर्स को मिले जमकर मौके
वेस्टइंडीज में अगले साल टी20 विश्व कप 2024 जून में खेले जाने की उम्मीद है. उससे पहले टीम इंडिया एक्पेरिमेंट के दौर से गुजर रही है. इस साल वेस्टइडीज, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका खेली गई टी20 सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया.
बता दें कि साल 2023 में टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में कुल 11 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. इनमें शुभमन गिल, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी, शहबाज अहमद, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, जशस्वी जायसवाल, और रिंकू सिंह का नाम शामिल है.
यह भी पढ़े: धोनी ने अपना बेटा समझकर जिस खिलाड़ी पर खेला दांव, वही देगा गहरा घाव, IPL 2024 में डुबाएगा CSK की नाव