Rohit Sharma- Rahul Dravid:टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेल रही है. इस मैच में एक भारतीय खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक नजर आया. अगर राजकोट में भारत हारता है तो यही खिलाड़ी ही बनेगा टीम इंडिया कि हार का सबसे बड़ा कारण. ऐसे में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने इस खिलाड़ी को मौका देकर बड़ी गलती कर दी है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है
Rohit Sharma-Rahul Dravid ने इस खिलाड़ी को मौका देकर की गलती
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid ) ने जिस खिलाड़ी को तीसरे मैच में मौका दिया है और उसका प्रदर्शन बिल्कुल निराशाजनक रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि रजत पाटीदार हैं. आपको बता दें कि केएल राहुल और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में पाटीदार को विशाखापत्तनम भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन वह अपने डेब्यू में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके. फिर राजकोट में खेले जा रहे तीसरे मैच के लिए उन्हें टीम इंडिया में भी चुन लिया गया. लेकिन उनका प्रदर्शन वहा भी वैसा ही खराब रहा.
रजत ने 4 पारियों में निराश किया
विशाखापत्तनम में रजत पाटीदार ने 32 और 9 रन की पारी खेली. फिर इसके बाद उन्होंने राजकोट में शून्य रन की 3 और पारियां खेलीं. इन दो मैचों से खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. अगर राजकोट के मैदान पर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. तो रजत ही हार का कारण बनेगे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा किरोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid ) ने उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका देकर बड़ी गलती की है.
रजत पाटीदार को शायद ही मौका मिले
अधिक संभावना है कि चौथे मैच में रजत पाटीदार बेंच गर्म करते नजर आ सकते है, वहीं अगर केएल राहुल वापसी करते हैं तो वह अपने आप ही प्लेइंग 11 से बाहर हो जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल खेलेंगे चौथे नंबर पर खेलेंगे, जहां फिलहाल पाटीदार खेल रहे हैं. इसके बाद सरफराज खान पांचवें नंबर पर खेलेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि सरफराज ने राजकोट में अच्छा खेल दिखाया है. ऐसे में टीम प्रबंधन उन्हें किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें: VIDEO: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा ऐसा करारा शॉट, कुर्सी के हुए टुकड़े-टुकड़े, घटना देख अंग्रेजों के भी उड़े होश