Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिलने के बाद से अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे यशस्वी जयसवाल ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. उन्होंने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जोरदार शतक लगाया. यशस्वी के शतक की बदौलत टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. लिहाजा, टीम इंडिया की बढ़त अब 300 से ज्यादा हो गई है. सलामी बल्लेबाज ने शतक जड़ते हुए कई शानदार शॉट्स लगाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक ऐसा शॉट भी देखने को मिला, जिसने कुर्सी के टुकड़े कर दिये. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Yashasvi Jaiswal ने तूफानी शॉट से कुर्सी के हुए टुकड़े-टुकड़े

VIDEO: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा ऐसा करारा शॉट, कुर्सी के हुए टुकड़े-टुकड़े, घटना देख अंग्रेजों के भी उड़े होश

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार वापसी की. 122 गेंदों में उन्होंने 100 रन बनाए. इसमें पांच छक्के और 9 चौके भी देखने को मिले. इन पांच छक्कों के दौरान उन्होंने एक ऐसा शॉट मारा जिससे कुर्सी भी दो हिस्सों में टूट गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

रेहान अहमद की गेंद पर जायसवाल ने लगाया था शॉट

VIDEO: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा ऐसा करारा शॉट, कुर्सी के हुए टुकड़े-टुकड़े, घटना देख अंग्रेजों के भी उड़े होश

वीडियो में देखा जा सकता है कि रेहान अहमद के ओवर की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने लंबा और तूफानी शॉट लगाया. उनके इस शॉट से गेंद सीधे बाउंड्री के बाहर रखी एक कुर्सी पर गिरी, और कुर्सी टूट गई. इस घटना को देखने के बाद हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई. इस पूरे मामले का पूरा वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि जायसवाल के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने नाबाद 104 रन बनाए. फिलहाल वह रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए.

Yashasvi Jaiswal ने डेब्यू के बाद जड़ा तीसरा शतक

आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का यह तीसरा टेस्ट शतक था. इतना ही नहीं, वह सबसे तेज समय में तीन शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गये. इस कारनामे के साथ ही वो वीरेंद्र सहवाग और संजय मांजरेकर की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 3 शुरुआती शतक बनाए. इससे पहले 23 साल के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था. तब उन्होंने 209 रन बनाए थे. इस पारी के बाद उनकी खूब तारीफ हुई थी.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर होते ही खतरनाक फॉर्म में लौटे मुकेश कुमार, धारदार गेंदबाजी कर रणजी में झटके 4 विकेट