रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 21 सितंबर को काटा बवाल, ओपनिंग करने उतरे दोनों बल्लेबाजों ने लगाई चौकों-छक्कों की झड़ी

Published - 21 Sep 2025, 04:49 PM | Updated - 21 Sep 2025, 11:36 PM

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय टीम इस वक्त यूएई में एशिया कप खेलने में व्यस्त है। टीम इंडिया का प्रदर्शन भी बेहद शानदार चल रहा है। एशिया कप के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है।

लेकिन इसी बीच भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल ने चौके छक्कों की झड़ी लगा दी है और जमकर बवाल काटा है। आखिर कहां दोनों ने ये रन बनाए हैं हम आपको बताते हैं।

Rohit Sharma और केएल राहुल ने ओपनिंग में किया कमाल

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वक्त बेंगलुरु के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (CoE) में मौजूद है और जमकर अभ्यास कर रहे हैं। रोहित का शनिवार को एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वह अंडर-19 के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते भी नजर आए। अंडर-19 के जितने भी खिलाड़ी थे वह रोहित शर्मा को देखकर काफी खुश भी हुए।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात की जाए तो इस वक्त रोहित सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेल रहे हैं T20 और टेस्ट प्रारूप से उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है। उनका पूरा ध्यान अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही है क्योंकि 2027 वनडे विश्व कप को लेकर वह काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने चौके छक्कों की लगाई झड़ी

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा और और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस वक्त बेंगलुरु के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में मौजूद है। और दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने जमकर चौके छक्कों की झड़ी लगाई है और बवाल काटा है।

सेंट्रल ऑफ़ एक्सीलेंस (COE) में रोहित शर्मा सफेद गेंद से अभ्यास करते नजर आए तो वहीं केएल राहुल ने लाल गेंद से अभ्यास किया और दोनों एक साथ ही बल्लेबाजी करने उतरे थे। एक नेट में रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे तो दूसरे नेट में केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अटैकिंग शॉट खेलने का अभ्यास किया तो वही केएल राहुल ने रक्षात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेंगे रोहित शर्मा

भारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट के कप्तान सिर्फ वनडे में ही खेल रहे हैं ऐसे में उनकी वापसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में होगी। 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा उसी के लिए रोहित जमकर तैयारी कर रहे हैं।पहला वनडे मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: सुपर-4 के बचे 2 मैचों के लिए टीम इंडिया घोषित, कुल 20 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

केएल राहुल ने भी दमदार अंदाज में की बल्लेबाजी

भारतीय टीम के दो सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के दो फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के बाद केएल राहुल के ऊपर काफी जिम्मेदारी आ गई है। क्योंकि राहुल इस वक्त भारत की टेस्ट और वनडे फॉर्मेट की टीम के प्रमुख सदस्य हैं। और जिस तरीके से उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन किया है कहीं ना कहीं उन्होंने बता दिया है कि उनके पास दबाव भारी स्थिति में रन बनाने की काबिलियत मौजूद है।

बेंगलुरु में रोहित के साथ अभ्यास के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) बड़े कॉम्पेक्ट दिखाई दिए। वेस्टइंडीज के खिलाफ केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं। ऐसे में अभी से केएल राहुल ने लाल गेंद से तैयारी शुरू कर दी है ताकि वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया जा सके।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, MI के 4 तो RCB-CSK के 1-1 खिलाड़ी को मौका

Tagged:

team india kl rahul Rohit Sharma NCA cricket news

रोहित शर्मा ने भारत के लिए टेस्ट और T20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया है।

भारत की मौजूदा वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं।