Mumbai Indians: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की पहली जीत का इंतजार समाप्त हो गया है. लगातार तीन हार के बाद मुंबई को 7 मार्च को अपने होम ग्राउंड में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल हुई. मुंबई ने पहले खेलते हुए 234 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर दिल्ली को 205 रन पर रोकते हुए मैच 29 रन से जीत लिया. इस जीत के बाद मुंबई खेमे में खुशी का माहौल दिखा जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Mumbai Indians: रोहित शर्मा और हार्दिक मिले गले
- सीजन के शुरुआत से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नए कप्तान के रुप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की ताजपोशी हुई थी.
- इस फैसले को हार्दिक और रोहित के बीच विवाद के रुप में देखा गया. माना जा रहा था कि टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के बाद रोहित और हार्दिक के बीच दूरियां बढ़ गई हैं.
- टीम के भी दो ग्रुप में बंटे होने की खबर आई.
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद टीम का नजारा बिल्कुल बदला हुआ दिखा.
- रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को गले लगते देखा गया.
- रोहित ने हार्दिक की पीठ थपथपाई. वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी भी हार्दिक के साथ मस्ती करते दिखे.
𝘚𝘰𝘢𝘬 𝘪𝘵 𝘪𝘯 𝘣𝘰𝘺𝘴, 𝘴𝘰𝘢𝘬 𝘪𝘵 𝘪𝘯 💙#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #MIvDC #ESADay #EducationAndSportsForAllpic.twitter.com/cnfccQ45U3
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 7, 2024
ये भी पढ़ें- “शुरु में ही तय था कि…”, 160 से ज्यादा रन कैसे बचा लेती है लखनऊ, केएल राहुल ने गुजरात से जीतकर खोला राज
टीम ऑनर भी खुश
- रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को मुंबई (Mumbai Indians) का नया कप्तान बनाने के फैसले के बाद टीम मैनेजमेंट की भी जमकर आलोचना हो रही थी.
- सोशल मीडिय पर टीम के मालिकों के खिलाफ कैंपेन भी चल रहे थे. लगातार 3 हार के बाद नीता अंबानी को भी हार्दिक को कप्तान बनाने के फैसले पर शायद अफसोस हो रहा था.
- मीडिया में रोहित को फिर से कप्तानी सौंपने की खबरें भी आई लेकिन एक जीत ने सबकुछ बदल दिया.
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ काफी खुश नजर आईं. उन्हें विक्ट्री साइन दिखाते देखा गया.
हार्दिक पांड्या को मिली राहत
- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कप्तान बनने के बाद 7 अप्रैल का दिन हार्दिक पांड्या के लिए पहली बार राहत लेकर आया.
- लगातार तीन हार की वजह से हार्दिक पर दबाव बढ़ रहा था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत ने इस दबाव को कम कर दिया है.
- इससे भी बड़ी चीज मैच के दौरान ये हुई कि हार्दिक को बेइज्जती और ट्रोलिंग का सामना नहीं करना पड़ा. मुंबई के फैंस रोहित शर्मा के नाम के नारे जरुर लगाए लेकिन हार्दिक को ट्रोल नहीं किया.
- ये स्थिति हार्दिक के लिए मानसिक रुप से शांति वाली है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024: विराट से ऑरेंज कैप छीनने आए शुभमन, तो पर्पल कैप की दावेदारी में मुंबई के गेंदबाज की एंट्री