Rohit Sharma: आईपीएल 2024 को लेकर सभी फ्रेंचाइजियां एक्शन में आ चुकी है. इस बार लगभग सभी टीमों ने बड़ा बदलाव किया है. वहीं पांच बार की खिताबी चैंपियन मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को ट्रेड कर अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है. पंड्या के कप्तान बनने के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई का साथ छोड़ देंगे और वे नई टीम के साथ जुड़ेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है रोहित और हार्दिक एक साथ खेलेने के लिए तैयार हो चुके हैं.
ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान
पंड्या के मुंबई इंडियंस में ट्रेड होने के बाद मुंबई के करोड़ों फैंस का दिल टूट गया था, फैंस रोहित को ही मुंबई का कप्तान देखना चाहते थे, लेकिन मैनेजमेंट ने पंड्या को कप्तान नियुक्त कर दिया. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित ने खुद मुंबई की कप्तानी पंड्या को देने की बात कही है और वे रोहित की कप्तानी में खुद खेलना चाहते हैं. इस बात से साफ हो गया कि हिटमैन को पंड्या की कप्तानी में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है और वे आगामी सीज़न में उनकी कप्तानी में खलेंगे.
सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार
रोहित शर्मा का शुमार आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तानों में किया जाता है. उन्होंने मुंबई की कप्तानी साल 2013 में संभाली थी और टीम को अपनी कप्तानी मे पहली बार चैंपियन बनाया था. इसके बाद मुंबई ने साल 2015, 2017, 2019 और 2020 में ट्रॉफी को अपने नाम किया. इस लिहाज़ से भी फैंस रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के बाद दुखी हैं. मुंबई के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है.
आईपीएल करियर पर एक नज़र
रोहित शर्मा ने आईपीएल 2008 से ही अपने सफर का आगाज़ किया. उन्होंने अब तक 243 मैच में 29.58 की औसत के साथ 6211 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 1 शतक के अलावा 42 अर्धशतक अपने नाम किया है. साल 2023 में उन्होंने 16 मैच खेलते हुए 20.75 की औसत के साथ 332 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: “टेस्ट छोड़ दो IPL खेलो”, भारत की खराब बल्लेबाजी देख फैंस ने सोशल मीडिया पर पीटा माथा, हो गई मीम्स की बरसात
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के दोस्त ने देश से की गद्दारी, भारत छोड़ इस विदेशी टीम का बना हेड कोच, अब बताएगा रोहित-कोहली की कमजोरी