अगर जल्द टीम इंडिया की इस कमजोरी को नहीं किया दूर, तो रोहित-गंभीर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बिना लौटना होगा भारत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit-sharma-and-gautam-gambhir-will-have-to-overcome-this-weakness-of-team-india-to-win-the-champions-trophy-2025

लगभग आठ सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन होने जा रहा है। आईसीसी ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी है। लेकिन अभी तक तस्वीर साफ नहीं है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं। इस बीच श्रीलंका के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन ने फैंस और टीम की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से दर्शक काफी निराश हुए हैं। ऐसे में अब फैंस का कहना है कि यदि गौतम गंभीर और रोहित शर्मा टीम इंडिया की एक कमजोरी को दूर नहीं करते हैं तो भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में करारी शिकस्त झेलनी पड़ सकती है।

Champions Trophy 2025 जीतने के लिए रोहित-गौतम को सुधारने होगी ये गलती

  • श्रीलंका के हाथों तीन मैच की वनडे सीरीज में शर्मनाक हार झेलने वाली टीम इंडिया सवालों के घेरे में आ गई है। 27 सालों के बाद भारत को श्रीलंका के हाथों द्विपक्षी सीरीज में शिकस्त मिली।
  • यह श्रृंखला भारतीय खिलाड़ियों और फैंस के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं रही है। विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल जैसे स्टार बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद टीम बल्लेबाजी में फ्लॉप रही।
  • पहले दो वनडे मैच में रोहित शर्मा ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन उनके आउट हो जाने के बाद टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरफ बिखर गया।

इस वजह से निकल सकता है भारत के हाथों से Champions Trophy 2025 का खिताब

  • भारतीय खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन के बाद फैंस की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, भारत को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेलनी है। लेकिन इससे पहले टीम को बहुत ही कम वनडे मैच खेलने हैं।
  • ऐसे में यदि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलवाना है तो उन्हें टीम की कमोजरी को खत्म करना होगा।
  • दरअसल, IND vs SL वनडे सीरीज में टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी खुलकर सामने आई है। वैसे तो भारतीय बल्लेबाज स्पिन खेलने में माहिर हैं।

श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप हुई टीम इंडिया

  • लेकिन श्रीलंका के खिलाफ भारत का बल्लेबाजी क्रम स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ धाराशाई होता नजर आया। श्रीलंका के स्पिनर्स जेफरी वेंडरसे, दुनित वेल्लालगे और चरिथ असलंका रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए काल साबित हुए।
  • ऐसे में अब अगर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब अपने नाम करना है तो भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनर्स के खिलाफ अपना गेम मजबूत करना होगा। ताकि आईसीसी टूर्नामेंट में टीम को कोई कमजोरी न हो।

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी को टीम में जगह देने को मजबूर हुए अजीत अगरकर, अब गलती से भी नहीं करेंगे ड्रॉप

यह भी पढ़ें: किसी हीरे जवाहरात कम नहीं थे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया में घुसकर कनाडा ने की चोरी, कर दिया अपने वतन से दूर

Gautam Gambhir Rohit Sharma indian cricket team Champions trophy 2025