Rohit Sharma और गौतम गंभीर ने बोर्ड से की ये बड़ी मांग
🚨 RANK TURNER FOR 3RD TEST...!!!! 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 29, 2024
- Team India Management has requested the MCA for a "Rank Turner Pitch" for 3rd Test Match vs New Zealand at Wankhede. (Express Sports). pic.twitter.com/kI7FBYspDp
पुणे की पिच पर स्पिन गेंदबाजों ने बरपाया था कहर
भारतीय टीम अपनी होम कंडीशन को देखते हुए तीसरे टेस्ट के लिए रैंक टर्नर पिच की मांग की है. लेकिन, यह कहना भी गलत नहीं हगा कि पुणें की पिच पर भी टर्न देखने को मिला था. उसके बावजूद भी टीम इंडिया मैच हार गई. न्यूजीलैंड ने बेंच गर्म कर स्पिनर गेंदबाज मिचेल सेंटर को तीसरे मुकाबले में जगह दी.
उन्होंने अपनी स्पिन का जादू दिखाते हुए भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया. उन्होंने 13 विकेट अकेले अपने दम पर लिए. जबकि टीम इंडिया ने 20 में 19 विकेट स्पिनर गेंदबाजों ने लिए थे. ऐसे यह कह देना कि गलत होगा कि पुणे में धीमी स्लॉ मिल रहा था. वहीं अब भारत तीसरे टेस्ट में ऐसी पिच जाता है तो पूरी तरह सीधे तौर से स्पिनर को मदद करें.
कैसा बर्ताव करती है वानखेडे की पिच
मुंबई के वानखेडे पर बनी पिच के रिकॉर्ड की बात करें तो यह पिच पेसर्स और स्पिनर्स के लिए मिला झुला बर्ताव करती है. इस मैदान पर पेसर्स ने 343 और स्पिनर्स ने 474 विकेट लिए हैं. हालांकि, स्पिनर्स ने तेज गेंदबाजों की तुलना में ज्यादा विकेट लिए हैं. ऐसे वानखेड़े की पिच पर भारतीय स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिल सकता है. यहां रविचंद्रन अश्विन ने 18.42 की औसत से 38 विकेट झटके हैं तो वहीं रवींद्र जडेजा ने अपने एक मात्र टेस्ट में 6 विकेट झटके हैं.