पिछले 5 सीजन में रहा है सुपर फ्लॉप, फिर भी IPL ऑक्शन आते ही खुल जाती है इस गेंदबाज की किस्मत, नाम के दम पर छापता है पैसे
Published - 30 Oct 2024, 05:40 AM
IPL ऑक्शन आते ही बाजी मार ले जाता है ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/10/29/sUGwByeoUonxf5ZV7Bzm.png)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत अगले साल मार्च-अप्रैल में होनी है. उससे पहले इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन होना है. जिसमें फ्रेचाइंडिया खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर सकती है. इस लिस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) का भी नाम शामिल है. भारत के लिए बहुत कम ही मैच खेले हैं. अधिकांश टीम से बाहर ही रहते हैं. लेकिन, आईपीएल में फ्रेंचाइजी जयदेव पर पैसे लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. साल 2023 में IPL नीलामी में पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख में खरीदी था.
अभी तक इस फ्रेंचाइजी से मिले हैं सबसे ज्यादा पैसे
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/10/29/xfMo8WaTd33KJVNfLIik.png)
भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को साल 20218 में राजस्थान ने सबसे ज्यादा पैसा देकर खरीदा था. जिससे वह उस साल की नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए थे. वहीं सबसे कम पैसे साल 2023 में IPL नीलामी में लखनऊ ने दिए थे.
- 2018: राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट को ₹11.5 करोड़ में खरीदा
- 2019: राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट को ₹8.4 करोड़ में खरीदा
- 2020: राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट को ₹3 करोड़ में खरीदा
- 2021: राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट को ₹3 करोड़ में खरीदा
- 2022: मुंबई इंडियंस ने उनादकट को ₹1.3 करोड़ में खरीदा
पिछले 5 सीजन में जयदेव उनादकट रहे है सुपर फ्लॉप
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/10/29/WXHrsJTqbnr3PbXR3sfN.png)
ऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर