New Update
विश्व भर की निगाहें भारत में IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में टिकी हुई हैं. IPL में 4 साल बाद बड़ी नीलामी होती है. 18वें सीजन में इस बड़ी नीलामी होनी है. बीसीसीआई इस ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइजियों का पर्स 100 करोड़ से बढ़ाकर 120 करोड़ का कर दिया है. ऐसे में IPL टीमें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदने के लिए पैसा पानी की तरह बहा सकती है.
फैंस यह जानने के लिए बेताब है कि इस बार कौन खिलाड़ी सबसे ज्यादा रकम ले जाएगा. वहीं दूसरी टीम इंडिया एक खिलाड़ी पूरी साल फ्लॉप रहता है. लेकिन, गिने चुने मैच खेलकर आईपीएल में मोटा पैसा ले जाता है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में....
IPL ऑक्शन आते ही बाजी मार ले जाता है ये खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत अगले साल मार्च-अप्रैल में होनी है. उससे पहले इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन होना है. जिसमें फ्रेचाइंडिया खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर सकती है. इस लिस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) का भी नाम शामिल है. भारत के लिए बहुत कम ही मैच खेले हैं. अधिकांश टीम से बाहर ही रहते हैं. लेकिन, आईपीएल में फ्रेंचाइजी जयदेव पर पैसे लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. साल 2023 में IPL नीलामी में पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख में खरीदी था.
अभी तक इस फ्रेंचाइजी से मिले हैं सबसे ज्यादा पैसे
भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को साल 20218 में राजस्थान ने सबसे ज्यादा पैसा देकर खरीदा था. जिससे वह उस साल की नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए थे. वहीं सबसे कम पैसे साल 2023 में IPL नीलामी में लखनऊ ने दिए थे.
- 2018: राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट को ₹11.5 करोड़ में खरीदा
- 2019: राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट को ₹8.4 करोड़ में खरीदा
- 2020: राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट को ₹3 करोड़ में खरीदा
- 2021: राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट को ₹3 करोड़ में खरीदा
- 2022: मुंबई इंडियंस ने उनादकट को ₹1.3 करोड़ में खरीदा
पिछले 5 सीजन में जयदेव उनादकट रहे है सुपर फ्लॉप
जयदेव उनादकट(Jaydev Unadkat) आईपीएल में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कुल 105 मैच खेले हैं. जिसमें सिर्फ 99 विकेट ही ले सके. पिछले 5 सीजन के प्रदर्शन पर नजर डाले तो आकंड़े काफी निराश कर देने वाले हैं. पिछला साल 2024 में 11 मैच खेले और 8 विकेट ही लेने में सफल रहे. वहीं साल 2023 में 3 मैच में खेलने का मौका मिला. जिसमें खाता भी नहीं खोल सके. साल 2022 में 5 मैचों में 6 विकेट चटकाए. इसके आलावा साल 2021 और 2020 में 4- 4 विकेट ही अपने नाम कर सके.