New Update
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 30 अप्रैल को अपना 37 वां जन्मदिन मनाया. उनके जन्मदिन पर देश विदेश में फैले उनके करोड़ों फैंस ने बधाई दी. रोहित के जन्मदिन के दिन ही मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइटंस के बीच मैच भी था. इस मैच में एमआई को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इकाना स्टेडियम से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित (Rohit Sharma) टीम इंडिया के एक दूसरे क्रिकेटर के साथ फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं.
Rohit Sharma ने बनाया इस खिलाड़ी का मजाक
- एमआई और एलएसजी के मैच के बाद कमेंटेटर मुरली कार्तिक, एलएसजी की तरफ से खेल रहे अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक साथ बात कर रहे थे.
- अमित ने रोहित को उनके 37 वें जन्मदिन की बधाई दी. इस पर रोहित ने कहा कि, आप मेरे से कितने बड़े हो. अमित मिश्रा ने कहा कि मैं तुमसे से 3 साल बड़ा हूँ.
- रोहित को इस पर विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने कहा, अरे यार तुम 3 साल ही बड़े हो मुझसे. क्या यार. इस पर अमित ने कहा मेरा 41वां साल चल रहा है. आपका डेब्यू कब हुआ था.
- इसी हंसी मजाक के साथ ये वीडियो समाप्त हो जाती है. लेकिन रोहित शर्मा के मजाकिया अंदाज की वजह से वीडियो काफी वायरल हो रही है.
The fun conversation between Rohit Sharma and Amit Mishra. 😂
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 1, 2024
- The Hitman, What a lovely character. ❤️ pic.twitter.com/3hhvaVzBxK
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा के बीच हुई भयंकर लड़ाई, फिर मामले में कूद पड़े रोहित शर्मा, सामने आई बड़ी वजह!
आखिरी आईपीएल हो सकता है
- अमित मिश्रा (Amit Mishra) भारत के एक बेहतरीन लेग स्पिनर रहे हैं. उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है. 2008 से 2017 के बीच अमित मिश्रा ने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी 20 मैच खेले.
- टेस्ट में उनके नाम 76, वनडे में 64 और टी 20 में 16 विकेट दर्ज हैं. आईपीएल के सफलतम गेंदबाजों में उनका नाम शुमार किया जाता है. 162 मैच में वे 174 विकेट ले चुके हैं.
- 41 साल के मिश्रा का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है. पहले से ही कमेंट्री शुरु कर चुके मिश्रा अब फुल टाइम कमेंट्री में दिख सकते हैं.
रोहित की नजर विश्व कप कप
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 37 वें जन्मदिन के दिन ही बीसीसीआई ने टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम की घोषणा की. रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
- विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा के पास टी 20 विश्व कप 2024 जीत कर भारत के पिछले 11 साल से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को समाप्त करने का अवसर है.