पाकिस्तान के खिलाफ उतरने से पहले विराट कोहली पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बोले - "जब वो खेलेगा तो..."

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
पाकिस्तान के खिलाफ उतरने से पहले विराट कोहली पर Rohit Sharma का बड़ा बयान, बोले - "जब वो खेलेगा तो..."

रविवार की रात पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें वह पुराने अंदाज में हंसी-मजाक करते दिखाई दिए। इस दौरान उनसे कई मामलों पर सवाल किए गए। इस कड़ी में जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से विराट कोहली के आयरलैंड के खिलाफ फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर प्रश्न पूछा तो उन्होंने हैरान कर देने वाला जवाब दिया।

Rohit Sharma ने विराट कोहली को लेकर दिया ऐसा जवाब

  • 5 जून को टीम इंडिया का सामना आयरलैंड से हुआ था, जिसमें विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए। वह महज एक रन बनाकर पवेलीयन लौटे। इसके बाद से ही किंग कोहली की फ़ॉर्म को लेकर कई सवाल किए जा रहे हैं।
  • ऐसे में जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से इस बारे में प्रश्न किया तो उन्होंने जवाब दिया कि वह किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है, लेकिन विराट कोहली मैदान पर अपना अनुभव लेकर आते हैं। रोहित शर्मा ने दावा किया,
  • "मैं मैच जीतने के लिए किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहना चाहता। सभी को अच्छा करने की जरुरत है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच नहीं खेला। पहले मैच में वह अच्छा नहीं कर सके। लेकिन हम सभी को पता है कि वह अपने साथ बहुत सारा अनुभव लेकर आए हैं।"

Rohit Sharma ने अपनी चोट को लेकर दिया अपडेट

  • प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी चोट पर भी अपडेट दिया। हिटमैन का कहना है कि उनकी इंजरी काफी मामूली है। उन्होंने बताया,
  • "हम कठिन क्षणों में भी कामयाब होते हैं। ऐसी इंजरी बहुत मामूली बात है। टीम पहले है। मैं परिस्थितियों के आधार पर अपना खेल संतुलित तरीके से खेलना चाहता हूं। परिस्थितियाँ मायने रखती हैं, खासकर न्यूयॉर्क में।"
  • मालूम हो कि आयरलैंड के साथ खेले गए मैच में जोशुआ लिटिल की गेंद उनके दाहिने बाजू पर जा लगी थी, जिसके बाद उन्होंने रिटायर्ड हर्ट आउट होने का फैसला किया।
  • इसके अलावा IND vs PAK मैच से पहले खबर आई थी कि बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए उनके अंगूठे में चोट आ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें नेट्स छोड़कर बाहर जाना पड़ा। इस दौरान वह दर्द से कहराते दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

team india Rohit Sharma babar azam IND vs PAK T20 World Cup 2024