Rohit Sharma - Ajit Agarkar: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के मद्देनजर टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की.
इंदौर में भले ही भारतीय टीम को जीत मिली है. लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन बड़े पैमाने पर सामने आया है. खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण इस बात की अधिक संभावना है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)की अध्यक्षता वाली चयन समिति मुश्किल ही उन्हें विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह देगी. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है
Rohit Sharma- Ajit Agarkar इस गेंदबाज को नहीं देंगे मौका
मालूम हो कि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से काफी अहम है. क्योंकि अमेरिका और यूएसए में होने वाले मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 सीरीज है, जिन खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिला है. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में जगह बनाने के लिए यह सीरीज उनके लिए अहम है. अधिक संभावना है कि अजीत अगरकर(Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली कमेटी उन्हीं खिलाड़ियों का चयन कर सकती है, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया हो.
मुकेश कुमार का खराब प्रदर्शन
एक तरफ जहां यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह और शिवम दुबे अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मुकेश कुमार का खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. बिहार के रहने वाले इस गेंदबाज का अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. वो भी ऐसे समय में जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति सभी खिलाड़ियों पर अपनी नजरें बनाए हुए है.
मुकेश कुमार ने 2 ओवर में 21 रन दिये
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में मुकेश कुमार के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की थी. इस दौरान 2 ओवर में 10 की इकोनॉमी से बिना कोई विकेट लिए 21 रन दिए. पहले मैच में भी उनका गेंदबाजी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मुकेश ने 33 रन देकर 2 विकेट लिए ,जबकि 4 ओवर में इकॉनमी से 8 रन खर्च किये.
अब तीसरे मैच में उनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी. अगर वह इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए तो अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की चयन समिति के लिए उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) की टीम में मौका देना मुश्किल हो जाएगा.