"फ़ोटो लेकर करते क्या तो तुम", एयरपोर्ट पर तस्वीर लेने पर भड़के रोहित शर्मा, पत्रकार का उड़ाया मजाक, वायरल हुआ VIDEO
Published - 03 Dec 2022, 08:29 AM

Table of Contents
"फ़ोटो लेकर करते क्या तो तुम", एयरपोर्ट पर तस्वीर लेने पर भड़के रोहित शर्मा, पत्रकार का उड़ाया मजाक, वायरल हुआ VIDEO∼
टी20 विश्व के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करने जा रहे हैं. इस दौरे पर रोहित एंड कंपनी को 2 टेस्ट और 3 वनडे सीरीज खेलनी है. जबकि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाना है. लेकिन इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह एयरपोर्ट पर उनकी तस्वीरें ले रहे पत्रकार से एक सवाल पूछ बैठते हैं. जिसका जवाब मिलने के बाद हिटमैन भी उनके फैन हो गए.
Rohit Sharma ने पत्रकार से पूछा यह सवाल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Rohit-Sharma-1024x512.jpg)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. हिटमैन की एक झलक पाने के लिए लाखों फैंस की भीड़ उमड़ जाती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर रोहित का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हो जाते हैं. जिसके बाद तस्वीरें कैप्चर करने वाले शख्स फैंस नहीं बल्कि पत्रकार हैं.
लेकिन रोहित को इस बात का अंदाजा नहीं होता है और उनका फोटो लिए जाने के बाद थोड़ा अपसेड दिखाई दिए और रोहित सवाल का बाउंसर दागते हुए कहा कि फोटो लेकर क्या करोगे ?. उसके बाद पत्रकार रोहित के सवाल का जवाब देते हुए कहते है कि ''सर यह हमारी जॉब है''. उसके बाद रोहित शर्मा मुस्कुराते हुए फोटो खींचवार आगे की ओर निकल जाते हैं.
टी20 विश्व कप के बाद मैदान पर उतरेंगे हिटमैन
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप नें टीम इंडिया को सेमीफाइल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को न्यूजीलैंड सीरीज में आराम दे दिया गया था.
वहीं अब रोहित शर्मा बाग्लादेश के खिलाफ मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. वह इस सीरीज के जरिए अपनी फॉर्मे में लौटना चाहेंगे. क्योंकि रोहित विश्व कप में बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. अगर वह फॉर्म में लौटते है तो भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप में टीम इंडिया को फायदा मिल सकता हैं.
Tagged:
India tour of Bangladesh 2022 BAN vs IND 2022 Rohit Sharma