"उठा उस BH@%$ को वहां से...", दर्शक पर आगबबूला हुए रोहित शर्मा, देने लगे गंदी गालियां, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma ने LIVE मैच में खोया आपा, दर्शक को देने लगे गंदी गालियां, देखें VIDEO

IND vs AUS: अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन के आखिरी घंटे में टीम इंडिया को बल्लेबाजी मिली. भारत की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल ने की है. इन दोनों पर भारत को बड़ी शुरुआत देने की जिम्मेदारी है.

दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 36 रन बना लिए थे. भारतीय पारी के 9 वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा जिसकी शिकायत उन्होंने अंपायर से की. वहीं इस दौरा भारत के कप्तान स्टैन्ड में बैठे दर्शक के साथ गाली-गलोच भी कर बैठे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या थी परेशानी?

दरअसल, 9 वां ओवर कुहनमेन कर रहे थे. उन्होंने अपनी दूसरी गेंद रोहित शर्मा को फेंकी जिसको रोहित (Rohit Sharma) ने मिड ऑफ की तरफ खेलते हुए सिंगल लिया. हालांकि नॉन स्ट्राइक की तरफ आते हुए रोहित (Rohit Sharma) ने अंपायर से शिकायत की. भारतीय कप्तान को स्ट्रेट में कुछ दर्शकों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. दर्शकों की चहलकदमी की वजह से रोहित का बल्लेबाजी से ध्यान भटक रहा था. इसकी शिकायत उन्होंने अंपायर से की जिस पर तुरंत एक्शन लिया गया और दर्शकों को उस जगह से हटाया गया.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1634151596081700864?s=20

अश्विन का कमाल

India vs Australia: Ravichandran Ashwin Joins Anil Kumble In Elite India Test List | Cricket News

भारत की तरफ से लंच के बाद अनुभवी स्पिनर रविंचंद्रन अश्विन का कमाल देखने को मिला. अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 480 पर रोकन में बड़ी भूमिका निभाई. अश्विन ने 47.2 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 91 रन देकर 6 विकेट लिए. टेस्ट क्रिकेट में ये 32 वां मौका है जब अश्विन ने 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं.

दोहरे शतक से चूके ख्वाजा

IND vs AUS: Khawaja mere Khawaja rings around Kotla | Sports News,The Indian Express

ऑस्ट्रेलिया के 480 के स्कोर में उस्मान ख्वाजा 180 रन की बड़ी भूमिका रही. ख्वाजा की बल्लेबाजी को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि वे अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगा लेंगे लेकिन अक्षर पटेल ने उनकी पारी को समाप्त कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन ने भी शानदार 114 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- “पुज्जी भईया को परमानेंट कप्तान बना दो…”, पुजारा की कप्तानी में मिला ख्वाजा का विकेट, तो फैंस रोहित शर्मा का उड़ाया जमकर मजाक

Rohit Sharma ind vs aus ind vs aus 4th test