IND vs AUS: अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन के आखिरी घंटे में टीम इंडिया को बल्लेबाजी मिली. भारत की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल ने की है. इन दोनों पर भारत को बड़ी शुरुआत देने की जिम्मेदारी है.
दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 36 रन बना लिए थे. भारतीय पारी के 9 वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा जिसकी शिकायत उन्होंने अंपायर से की. वहीं इस दौरा भारत के कप्तान स्टैन्ड में बैठे दर्शक के साथ गाली-गलोच भी कर बैठे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या थी परेशानी?
दरअसल, 9 वां ओवर कुहनमेन कर रहे थे. उन्होंने अपनी दूसरी गेंद रोहित शर्मा को फेंकी जिसको रोहित (Rohit Sharma) ने मिड ऑफ की तरफ खेलते हुए सिंगल लिया. हालांकि नॉन स्ट्राइक की तरफ आते हुए रोहित (Rohit Sharma) ने अंपायर से शिकायत की. भारतीय कप्तान को स्ट्रेट में कुछ दर्शकों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. दर्शकों की चहलकदमी की वजह से रोहित का बल्लेबाजी से ध्यान भटक रहा था. इसकी शिकायत उन्होंने अंपायर से की जिस पर तुरंत एक्शन लिया गया और दर्शकों को उस जगह से हटाया गया.
https://twitter.com/javedan00643948/status/1634151596081700864?s=20
अश्विन का कमाल
भारत की तरफ से लंच के बाद अनुभवी स्पिनर रविंचंद्रन अश्विन का कमाल देखने को मिला. अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 480 पर रोकन में बड़ी भूमिका निभाई. अश्विन ने 47.2 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 91 रन देकर 6 विकेट लिए. टेस्ट क्रिकेट में ये 32 वां मौका है जब अश्विन ने 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं.
दोहरे शतक से चूके ख्वाजा
ऑस्ट्रेलिया के 480 के स्कोर में उस्मान ख्वाजा 180 रन की बड़ी भूमिका रही. ख्वाजा की बल्लेबाजी को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि वे अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगा लेंगे लेकिन अक्षर पटेल ने उनकी पारी को समाप्त कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन ने भी शानदार 114 रन बनाए.