"पुज्जी भईया को परमानेंट कप्तान बना दो...", पुजारा की कप्तानी में मिला ख्वाजा का विकेट, तो फैंस रोहित शर्मा का उड़ाया जमकर मजाक
"पुज्जी भईया को परमानेंट कप्तान बना दो...", पुजारा की कप्तानी में मिला ख्वाजा का विकेट, तो फैंस रोहित शर्मा का उड़ाया जमकर मजाक

Cheteshwar Pujara captaincy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने लंच के बाद जबरदस्त तरीके से वापसी की है. लंच तक 347 पर 4 विकेट खोने वाला ऑस्ट्रेलिया टी ब्रेक तक 409 के स्कोर पर अपने 7 विकेट खो दिए. लेकिन मैच में अहम मोड़ तब आया जब टी ब्रेक के बाद टीम इंडिया फील्ड पर उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा खेमे के साथ नहीं थे और कप्तानी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara captaincy) को दी गई थी. इस दौरान भारत को ख्वाजा के तौर पर एक अहम सफलता मिली. जिसके बाद तो फैंस पुजारा को कप्तान बनाने की मांग करते हुए रोहित को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया.

पुजारा के सफल डीआरएस पर रोहित हुए ट्रोल

Untitled Project 47

टीम की कप्तानी मिलते ही चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara captaincy) पूरे रंग में नजर आए और टीम में एक अलग ही एनर्जी भरी. पुजारा का कमाल तब दिखा जब उन्होंने अंपायर के फैसले के खिलाफ सफल डीआरएस लिया. दरअसल, 180 के स्कोर पर खेल रहे ख्वाजा अक्षऱ पटेल की एक गेंद के सामने आ गए थे. पटेल की अपनी को अंपायर ने नकार दिया जिसके बाद पुजारा ने डीआरएस लिया. पुजारा का ये कॉल सफल रहा और ख्वाजा 180 के स्कोर पर लौट गए. वहीं रोहित लंच के पहले एक डीआरएस को खराब कर चुके थे. सफल डीआरएस के पुजारा (Cheteshwar Pujara captaincy) की कप्तानी काफी ट्वीटर रिएक्शन आए हैं.

पुजारा की कप्तानी पर रिएक्शन

ये भी पढ़ें- “उसने अच्छी कप्तानी नहीं की…”, रोहित शर्मा की खराब कैप्टेंसी पर बुरी तरह भड़के दिनेश कार्तिक, ऐसा बयान देकर मचाई खलबली