IND vs SL: Rohit Sharma ने बताया, श्रीलंका सीरीज के लिए क्या है उनका प्लान, T20 WC से है कनेक्शन

author-image
Amit Choudhary
New Update
Rohit Sharma Team India Captain

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए 3 मैचों की टी 20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले मे टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर सीरीज़ को 3-0 के अंतर से जीत लिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज़ मे यह लगातार दूसरी बार क्लीन स्वीप से जीत हासिल की है. इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को भी 3-0 से हराया था. अब टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की घरेलु टी20 में हिस्सा लेना है.

श्रीलंका के खिलाफ नए खिलाड़ियों को दिया जाएगा मौका

Rohit Sharma

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से लखनऊ में होगी. वहीं दूसरा और तीसरा मुकाबला 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा. इस सीरीज में कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया गया है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ऊपर अतिरित दवाब रहेगा. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,

मैं इस बात को स्वीकार करता हूँ कि पिछले दो मैचों में हमने अच्छे तरीके से लक्ष्य का बचाव किया है. अब अगली सीरीज में हम बाहर बैठे हुए खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगे. हम अपने सभी निर्णय T20 World cup को ध्यान में रखते हुए ही लेंगे. मौजूदा टीम में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी है जो लक्ष्य का पीछा करने में माहिर हैं. हम दोनों विभागों में अच्छा करना चाहते थे. मैं विपक्षी टीम के बारे में नहीं सोचूंगा. हमें अपनी फील्डिंग पर काम करने की जरुरत है और हम उस पर काम करेंगे.

गेंदबाजों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा

IND vs WI

साउथ अफ्रीका दौरे पर मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार वापसी की. टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम ने वनडे में भी क्लीन स्वीप की जीत हासिल की थी. इस पूरे सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाजों के साथ मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया. जिससे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश है. इस बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

हमारा मध्यक्रम काफी नया है  इसलिए हम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे. हम जानते हैं कि लक्ष्य का पीछा करने में हम एक मजबूत टीम हैं. एक टीम के रूप में हम सभी खिलाड़ियों से जिस चीज की उम्मीद कर रहे थे, उन्होंने वैसा ही किया. वेस्टइंडीज जैसे टीम के खिलाफ हमारी गेंदबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है. वो काबिलेतारीफ है.

IND vs WI IND vs SL T20 World Cup Rohit Sharma team india