स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में तो बड़े-बडे़ आयाम हासिल किए हैं, लेकिन टेस्ट में अभी उनका इम्तेहान होना बाकी है। असल में रोहित को 2019 से टेस्ट क्रिकेट में भी ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है और अब यदि इंग्लैंड सीरीज में भारत को अच्छा प्रदर्शन करना है, तो हर हाल में हिटमैन को बतौर ओपनर बड़ी-बड़ी पारियां खेलनी होंगी।
Rohit Sharma का टेस्ट में करनी होगी सफल ओपनिंग
इंग्लैंड दौरे पर मौजूद Rohit Sharma का आगामी टेस्ट सीरीज के सभी मैचों में बतौर ओपनर खेलना निश्चित है। अब इंग्लैंड में मानो रोहित का रिएलिटी टेस्ट होगा, क्योंकि अब तक विदेश में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी नहीं खेली है। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी उन्होंने अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। अब रोहित की बैटिंग को लेकर मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टिप्पणी की है। आकाश ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के अपने कॉलम में इस बात को समझाया है कि
"पहले रोहित को क्यों टेस्ट में ओपनिंग के लिए मिस फिट माना गया और बाद में उन्हें मौका मिला। रोहित की बल्लेबाजी वाकई आकर्षक और असरदार है। लेकिन उनमें कई कमियां भी नजर आती है। बल्लेबाजी के दौरान रोहित के पैर ज्यादा नहीं हिलते हैं और वो गेंद तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। फिर भी, क्या आप उन्हें इस तरह खेलने के लिए दोषी ठहरा सकते हैं?"
"व्हाइट बॉल क्रिकेट में आप तभी तेजी से रन बना सकते हैं, जब आप गेंद को दूर से खेलते हैं और आपको बल्ले को घुमाने का पूरा मौका मिलता है। वनडे में बहुत ज्यादा फुटवर्क का इस्तेमाल आपको धीमा कर देता है और अगर आप स्लो हैं तो फिर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक नहीं लगा सकते हैं।"
टेस्ट में ओपनिंग के साथ आया है बड़ा बदलाव
आकाश चोपड़ा ने आगे बताया है कि जब से Rohit Sharma टेस्ट में ओपनिंग कर रहे हैं, तब से उनकी बल्लेबाजी में बदलाव देखने को मिला है। हिटमैन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में बतौर ओपनर दोहरा शतक लगाया था। लेकिन अब इंग्लैंड में उनके बल्ले से आने वाले रन टीम के लिए बहुत ही अहम होने वाले हैं। चोपड़ा ने आगे कहा
"जब से रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग शुरू की है, तब से उनकी बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव आया है। वो अब पैर ज्यादा आगे निकालकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और शॉट खेलते वक्त उनके हाथ शरीर के करीब ही रहते हैं। यह अलग बात है कि वो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे। लेकिन उन्होंने दोनों पारियों में हालात के मुताबिक, अपने खेल में बदलाव लाने की ईमानदार कोशिश की।"
रोहित ने किया शॉर्ट व फुल गेंदों का किया इंतजार
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। साथ ही उन्होंने टी20आई क्रिकेट में 4 शतक लगाए हैं। वहीं टेस्ट में आकाश चोपड़ा ने आगे Rohit sharma की बल्लेबाजी को लेकर कहा,
"वो भले ही फ्रंट फुट काफी आगे निकालकर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन उन्होंने गेंद बाहर जाती गेंदों को छेड़ने की कोशिश नहीं की। उन्होंने फुल और शॉर्ट गेंद का इंतजार किया और उन्हीं गेंदों पर ही शॉट्स खेले।"