बीसीसीआई ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले Rohit Sharma को एकदिवसीय टीम की भी कमान सौंप दी है। विराट कोहली को 48 घंटे का वक्त दिया गया था, लेकिन उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया, जिसके बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया और हिटमैन को ODI की कप्तानी नियुक्त कर दिया।
अब चूंकि Rohit Sharma वनडे व T20I फॉर्मेट के कप्तान बन चुके हैं। तो ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में ये चर्चा जोरों पर है कि टीम का उपकप्तान किसे नियुक्त किया जाएगा। इस बीच कुछ नामों पर चर्चा चल रही है। तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें बनाया जा सकता है रोहित शर्मा का डिप्टी।
Rohit Sharma का साथ देने के लिए 3 खिलाड़ी बन सकते हैं उपकप्तान
1 - केएल राहुल
इस लिस्ट में पहला नाम स्टाइलिश बल्लेबाज लोकेश राहुल का आता है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में केएल राहुल को टीम इंडिया का नया उपकप्तान नियुक्त किया गया था और अब उम्मीद है कि वनडे टीम की उपकप्तानी भी उनको ही मिल सकती है। राष्ट्रीय टीम में वापसी के बाद से राहुल ने भारतीय टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है।
तीनों फॉर्मेट में उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की है। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट के बाद टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे में उन्होंने कमाल की पारियां खेली है। लगातार उनकी बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता राहुल को टी-20 के बाद वनडे टीम में भी Rohit Sharma का डिप्टी बना सकते हैं। राहुल ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी में हाथ आजमा चुके हैं।
आईपीएल में उन्होंने कुल 27 मैचों में कप्तानी की और 11 में जीत दर्ज करने में सफल रहे। हालांकि 14 में टीम को हार सामना करना पड़ा। दो मुकाबले टाई रहे। भले ही पंजाब राहुल की कप्तानी में एक बार भी प्लेऑफ में जगह न बना पाई हो, लेकिन उन्होंने विश्व क्रिकेट को ये बखूबी दर्शा दिया कि वो बड़े मंच पर कप्तानी का भार संभाल सकते हैं।
2 - श्रेयस अय्यर
उप-कप्तानी की रेस में दूसरे दावेदार के रूप में दूसरा बड़ा नाम श्रेयस अय्यर का सामने आता है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बतौर कप्तान अय्यर ने अपने प्रदर्शन के सभी का दिल जीता है। अय्यर की कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स एकमात्र फाइनल खेलने में सफल रही।
अय्यर ने आईपीएल के कुल 41 मैचों में कप्तानी की और 21 मैच जीतने में सफल रहे। 18 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा और 2 मैच टाई रहे। साल 2019 के आईपीएल सत्र में भी श्रेयस अय्यर ने अपनी अगुआई में दिल्ली को प्लेऑफ तक पहुंचाया था। Rohit Sharma के कप्तान पद पर नियुक्ति के बाद अय्यर को वनडे का उपकप्तान बनाया जा सकता है।
अय्यर एकदिवसीय फॉर्मेट में नंबर-4 के प्रमुख बल्लेबाज है और हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने कानपुर में टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 65 रनों की शानदार पारी खेली थी। अय्यर लिमिटेड ओवर्स में टीम के अहम सदस्य है और उनको उपकप्तान बनाया जा सकता है।
3 - ऋषभ पंत
इस लिस्ट में आखिरी नाम युवा विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant का आता है। पंत को इसी साल आईपीएल 2021 में पहली बार कप्तानी करते देखा गया था और उन्होंने भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार कप्तानी करते हुए सभी को खासा प्रभावित किया। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम भले ही फाइनल न खेल सकी रहो, लेकिन पंत ने टीम को क्वालिफायर तक पहुंचाया।
आईपीएल-14 में ऋषभ ने कुल 16 मैचों में कप्तानी की और 10 में जीत दर्ज करने में सफल रहे। 6 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। लीग स्टेज में भी टीम 20 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रही थी। इससे पहले वह अपनी घरेली टीम दिल्ली के लिए भी कप्तानी में हाथ आजमा चुके हैं।
Rohit Sharma के कप्तान बनाए जाने के बाद ऋषभ पंत एकदिवसीय फॉर्मेट में उपकप्तानी का सबसे बढ़िया विकल्प रहेंगे। मौजूदा समय में पंत टीम के सबसे मुख्य खिलाड़ियों में से एक भी है और हाल फिलहाल के समय में उन्होंने अपने बल्ले और बतौर कीपर भी दमदार खेल दिखाया है। उन्होंने अकेले अपने पर टीम को कई मैच भी जिताए हैं।