Rohit Sharma के अलावा ये 3 खिलाड़ी हैं बन सकते हैं टेस्ट टीम के कप्तान
Published - 16 Jan 2022, 06:31 AM

Table of Contents
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रहे विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली सीरीज में हार के बाद इस फॉर्मेट की मेजबानी को भी अलविदा कह दिया है. ऐसे में अब दावेदार के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम सामने आ रहा है. हालांकि कोहली के इस फैसले ने एक नए विवाद को जन्म जरूर दे दिया है. साल 2014 में उन्हें इस प्रारूप की कप्तानी सौंपी गई थी. उस वक्त एमएस धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के बीच में इस पद को छोड़ दिया था.
लेकिन, जिस तरह से उन्होंने यह फैसला लिया है वो काफी चौंकाने वाला है. उनका निर्णय कई साथी खिलाड़ी और फैंस के समझ से परे है. कोहली से इससे पहले वनडे की कप्तानी छिनी थी. जिसके बाद काफी बड़ा विवाद देखने को मिला था. इससे पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय की कप्तानी उन्होंने खुद की मर्जी से छोड़ने का फैसला किया था.
हालांकि अब जब विराट कोहली ने ये अनाउंसमेंट कर ही दिया है को चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि टेस्ट फॉर्मेट का अगला कप्तान कौन होगा जो उनकी जगह लेगा. इस रिपोर्ट में आज हम उन्हें तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा टेस्ट की दावेदारी ठोक रहे हैं.
केएल राहुल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद अगर इस कप्तानी का दूसरा कोई बड़ा दावेदार है को वो केएल राहुल (KL Rahul) हैं जो पिछले कई टेस्ट मैचों में शानदार बल्लेबाजी की वजह से छाए हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने कप्तानी भी की थी. दरअसल जोहान्सबर्ग टेस्ट में विराट कोहली इंजरी के चलते बाहर हो गए थे. ऐसे में टीम की कप्तानी केएल के हाथ में दी गई थी.
ऐसा पहली बार था जब केएल राहुल को अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने का मौका मिला था. हालांकि उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था. केएल के टेस्ट में कप्तान बनने की संभावना इसलिए भी जताई जा रही है क्योंकि वो अभी 29 साल के हैं और हिटमैन की गैरमौजूदगी में वनडे टीम की कप्तानी उन्हीं के हाथों में सौंपी गई है. यानी चयनकर्ता उन्हें कप्तान के तौर पर तराशने में जुट चुके हैं.
जसप्रीत बुमराह
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल के बात टीम में अगर तीसरा कोई बड़े दावेदार टेस्ट कप्तानी के लिए है तो वो टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं. हाल ही में जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की उप-कप्तानी का भी जिम्मा सौंपा गया है. जो कई संकेतों की तरफ इशाा करता है.
इसके अलावा जोहान्सबर्ग टेस्ट में भी उन्हें उप-कप्तानी सौंपी गई थी. बुमराह का टेस्ट करियर बेहद कमाल का रहा है. इस प्रारूप में उन्होंने बड़े से बड़े दुनिया के तेज गेंदबाजों को टक्कर दी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की तरह उन्हें भी टीम इंडिया के टेस्ट कप्तानी की कमान दी जा सकती है.
ऋषभ पंत
इस लिस्ट में आखिरी नाम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का आता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बाकी नामों के अलावा चयनकर्ता इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पर भी विचार कर सकते हैं. पंत ने अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा था. एक बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाज होने के साथ ही पंत अच्छे कप्तान भी साबित हो सकते हैं. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें कप्तानी का अनुभव नहीं रहा है.
लेकिन, आईपीएल में उन्होंने जरूर खुद को बतौर कप्तान के तौर साबित किया है. यही नहीं कुछ चीजों को छोड़ दिया जाए तो इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि पंत में एक बेहतर लीडरशिप क्वॉलिटी है जो टीम को साथ लेकर चल सकते हैं. इतना ही नहीं लंबे समय तक वो टीम को लीड कर सकते हैं. क्योंकि पंत अभी सिर्फ 24 साल के हैं.