VIDEO: सुस्ती में इंजमाम उल हक से भी 4 कदम आगे निकला उनका भतीजा, नेपाल के रवींद्र जडेजा ने 3 सेकंड में कर दिया काम-तमाम
Published - 30 Aug 2023, 12:00 PM

Table of Contents
Ravindra Jadeja: एशिया कप 2023 का आगाज़ हो चुका है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान बनाम नेपाल के बीच मुल्तान में खेला गया. दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में गर्मजोशी के साथ मैदान पर नज़र आई. हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नेपाल के एक नए नवेले खिलाड़ी ने फील्डिंग के मामले में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)को भी पीछे छोड़ दिया है. यह खिलाड़ी पलक झपकते ही बल्लेबाज़ों को रन आउट कर देता है.
Ravindra Jadeja को छोड़ा पीछे
इस मैच में पाकस्तान की टीम बल्लेबाज़ी कर रही है थी. पाकिस्तान की टीम 25 रन बना कर बल्लेबाज़ी कर रही थी. क्रीज पर सलामी बल्लेबाज़ इमाम उल हक मौजूद थे. इस दौरान वह मिड ऑफ की दिशा में हल्का शॉट खेलकर एक रन लेना चाह रहे थे, जो उन्हें महंगा पड़ा गया. नेपाल के कप्तान रोहित पोडैल ने अपनी तेज़ तर्रार फील्डिंग से उन्हें रन आउट कर दिया. अब सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तुलना रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से कर रहे हैं. हालांकि इमाम उल हक को उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग से पवेलियन की राह दिखा कर पाकिस्तान का बल्लेबाज़ी युनिट कमज़ोर कर दिया था.
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1696834809224634777?s=20
नेपाल के गेंदबाज़ों ने दिखाया अपना दम
रोहित पोडैल का करियर
एशिया कप 2023 में रोहित पोडैल नेपाल की कप्तानी संभाल रहे हैं. उन्होंने नेपाल की ओर से अहम योगदान निभाया है. 20 साल के इस बल्लेबाज ने नेपाल के लिए 53 वनडे मैच में 31.89 की औसत के साथ 1467 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़ा है. वहीं टी-20 के 15 मैच में इस खिलाड़ी ने 22.27 की औसत के साथ 334 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा