रोहित-कोहली की वापसी, तो शमी-सिराज बाहर, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने
Published - 30 Jul 2025, 07:01 AM

Table of Contents
Team India: रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। खिलाड़ियों नें 19 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए हुंकार भर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए 17 सदस्सीय टीम (Team India) का चयन किया है, जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया है।
वहीं, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को भी स्क्वाड में चुना गया है। चलिए आपको बताते हैं किस-किस खिलाड़ी को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है और किसको नजरअंदाज किया गया है।
रोहित-विराट की वापसी!
टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहने के बाद भारतीय टीम (Team India) के दो मजबूत स्तंभ विराट कोहली और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रोहित-विराट ने आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला था, जिसमें भारत को जीत मिली थी।
इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ही दोनों खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। अब वह एकदिवसीय प्रारूप में पूरी तरह से वापसी के लिए तैयार हैं। वहीं, इस श्रृंखला से रोहित शर्मा बतौर कप्तान वापसी करेंगे तो विराट कोहली एक बल्लेबाज और सीनियर खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किए जाएंगे।
बता दें कि, रोहित-विराट का प्रदर्शन एकदिवसीय प्रारूप में बीते कुछ वर्षों में काफी शानदार रहा है और अब उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर वह एक बार फिर रनों का अंबार लगाकर भारतीय खेमे (Team India) में जीत की खुशी दिलाएंगे।
श्रेयस-हार्दिक की होगी Team India में वापसी
टीम इंडिया (Team India) के लिए सिर्फ एकदिवसीय प्रारूप खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने आखिरी मैच भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला था, जिसके बाद से वह बाहर चल रहे हैं। हालांकि, श्रेयस लगातार टी20 और टेस्ट में वापसी के लिए तैयारियां कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी जगह वनडे को छोड़कर अन्य फॉर्मेट में बनती नजर नहीं आ रही है।
हालांकि, उनका ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना तय माना जा रहा है क्योंकि न सिर्फ वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी जिताने में उनका बल्ले से काफी अहम किरदार रहा था। वहीं, श्रेयस के अलावा हार्दिक पंड्या भी वनडे टीम में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दरअसल, हार्दिक सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करते हैं।
केएल करेंगे विकेटकीपिंग
भारतीय टीम (Team India) के सबसे भरोसेमंद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर एकदिवसीय प्रारूप में विकेटों के पीछे दस्तानों के साथ नजर आने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए केएल का चयन शत-प्रतिशत तय माना जा रहा है (अगर वह उस समय पूरी तरह से फिट होते हैं उस स्थिति में)।
वहीं, केएल के अलावा जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं। बुमराह ने आखिरी वनडे मैच 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से वह बाहर चल रहे थे।
अब वह एक बार फिर उसी टीम के खिलाफ वापसी कर सकते हैं, जिसके खिलाफ उन्होंने आखिरी बार मुकाबला खेला था। जबकि आकाश दीप को इस श्रृंखला में वनडे डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, तो मोहम्मद सिराज और शमी को बाहर का रास्ता दिखाय जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India का संभालित 17 सदस्यीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी
नोट- यह स्क्वाड सिर्फ संभावित है। अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से आधिकारिक दल का ऐलान नहीं किया गया है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच नंबर | तारीख | स्थान | समय (IST) |
1st ODI | 19 अक्टूबर 2025 | पर्थ स्टेडियम, पर्थ | 9:00 AM (लगभग) |
2nd ODI | 23 अक्टूबर 2025 | एडिलेड ओवल, एडिलेड | 9:00 AM (लगभग) |
3rd ODI | 25 अक्टूबर 2025 | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी | 9:00 AM (लगभग) |
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर