IND vs SL: भारतीय टीम की नई जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ (Rohit-Dravid) ने एक खिलाड़ी के करियर बनाने में काफी अहम योगदान दिया है. इस खिलाड़ी की काबीलियत को परखते हुए टीम को खेलने का मौका दिया, जो लगातार टीम इंडिया के लिए रन बना रहा है. वहीं दूसरी ओर कोहली-शास्त्री (Kohli-Shastri) की जोड़ी ने इस खिलाड़ी के हुनर को नहीं पहचाना और टीम खेलने के अधिक चांस नहीं दिये थे. लेकिन इन दिनों ये बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को अपना मुरीद बना रहा है.
रोहित-द्रविड़ ने बनाया अय्यर का करियर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी धाकड़ बल्लेबाजी लिए सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. श्रीलंका के खिलाफ शानदार बैटिंग की. जिसकी वजह से क्रिकेट जगत में उनकी जमकर तारीफ हो रही है. मगर इस कामयाबी के पीछे कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ (Rohit-Dravid) ने इस खिलाड़ी के करियर बनाने में काफी अहम योगदान दिया है. क्योंकि कोहली-शास्त्री समय पर उन्हें टीम खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिलते थे. जिसकी बजह से उन्हें बल्लेबाजी में जौहर दिखाने मौका नहीं मिलता था.
श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. खासकर दूसरे टी20 में तो इस बल्लेबाज ने सिर्फ 44 गेंदों पर नाबाद 74 रन ठोक दिए. अय्यर के बल्ले से इस दौरान 6 चौके और 4 लंबे छक्के निकले. अब ऐसा लगता है जैसे ये खिलाड़ी भारत के मिडिल ऑर्डर की ताकत बन चुका है और आने वाले समय में और भी बड़े कमाल कर सकता है. अब खिलाड़ी नजरअंदाज करना घाटे का सौदा होगा, जब ये खिलाड़ी अपने बल्ले से रन बना रहा है.
कोहली-शास्त्री ने नहीं दी ज्यादा तबज्जों
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक धाकड़ बल्लेबाज है. इस बात में किसी को शक नहीं होना चाहिए, क्योंकि आईपीएल में इस खिलाड़ी को विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है. जब श्रेयस अय्यर, इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला तब वो खरे उतरे हैं. श्रेयस अय्यर को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था. अय्यर ने इस मौके को जाने नहीं दिया और एक बेहतरीन शतक भी डेब्यू पर ही ठोक दिया.
कोहली-शास्त्री (Kohli-Shastri) के समय इस खिलाड़ी को नजरअंदाज किया गया. राहुल द्रविड़ शास्त्री के हटने के बाद नए कोच बने थे. वहीं रोहित को हाल ही में विराट कोहली की जगह तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है. अब रोहित-द्रविड़ की जोड़ी से उम्मीद है कि वो भारत को एक बार फिर कोई आईसीसी टूर्नामेंट जरूर जीतने में मदद करेंगे. श्रेयस अय्यर विराट कोहली के नंबर पर टीम को रन बना कर दे रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है, ऐसे में ये खिलाड़ी गेम चेंजर साबित हो सकता हैं.