रोहित-द्रविड़ ने बर्बाद कर दिया लसिथ मलिंगा के टक्कर के इस भारतीय गेंदबाज का करियर, आज भी उसके सामने थर-थर कांपते हैं बल्लेबाज

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit-Dravid ruined the career of T Natarajan a bowler like Lasith Malinga

Lasith Malinga: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना आसान काम नहीं है. कई खिलाड़ियों को शानदार खेल दिखाने के बाद भी मौका नहीं मिलता है, जबकि कई खिलाड़ी कुछ मैच खेलने के बाद टीम इंडिया से दूर हो जाते हैं.  आज के लेख में हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही घातक गेंदबाज़ की जिसने टीम इंडिया के लिए कुछ ही मैच खेला लेकिन बाद में इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने प्रर्याप्त मौका नहीं दिया. एक समय में इस खिलाड़ी की तुलना लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) से की जा रही थी.

Lasith Malinga से हो चुकी है तुलना

T Natrajan

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के डेथ ओवर स्पेश्लिस्ट गेंदबाज़ टी नटराजन की, जिन्हें कभी लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) से भी खतरनाक गेंदबाज़ माना जा रहा था. लेकिन टीम इंडिया के लिए महज कुछ मैच खेलने के बाद उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया गया. आईपीएल 2020 में उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाज़ी का जलवा बिखेरा था, जिसके दम पर घातक गेंदबाज़ को टीम इंडिया में जगह मिली थी.

हालांकि अब टी नटराजन टीम इंडिया से काफी दूर हैं. या यूं कहें कि पूरी तरह से गुमनाम हो चुके हैं. लंबे समय से उनकी भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई है. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने इस खिलाड़ी को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है.

आईपीएल 2023 में औसतन प्रदर्शन

T Natrajan (2)

आईपीएल 2023 पूरी तरीके से युवा खिलाड़ियों को रहा था. इस सीज़न बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि टी नटराजन ने इस साल खासा कमाल नहीं किया. उन्होंने 12 मैच खेलते हुए 10 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई. इस दौरान घातक गेंदबाज़ का औसत 41 जबकि इकॉनमी रेट 9.11 का रहा था. टी नटराजन को टीम इंडिया में वापसी करने के लिए आगामी आईपीएल सीज़न और घरेलू टूर्नामेंट में कमाल दिखाना होगा.

अब तक ऐसा रहा है टी नटराजन का इंटरनेशल करियर

T Natrajan (2)

वहीं उनके करियर की बात करें तो साल 2020 में उन्होंने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया. टीम इंडिया के लिए उन्होंने 1 टेस्ट मैच खेलते हुए 3 विकेट अपने नाम किया है.  वहीं 2 वनडे मैच खेलते हुए घातक गेंदबाज़ ने 7.15 की इकोनॉमी रेट के साथ 3 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा 4 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 7.62 की शानदार इकोनॉमी रेट के साथ 7 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: रविन्द्र जडेजा की टीम इंडिया से छुट्टी करने आया खुद उनका ही भाई, दुश्मनी में बदलेगा भाईयों जैसा रिश्ता

Rahul Dravid team india Rohit Sharma lasith malinga T Natrajan IPL 2023