हर मैच में टीम इंडिया की कटा रहा नाक, फिर भी रोहित-द्रविड़ ने वर्ल्ड कप 2023 में दिया मौका

Published - 22 Sep 2023, 12:14 PM

Rohit-Dravid gave a chance to Shardul Thakur who was flopping again and again in the World Cup 2023...

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. आपको बता दें कि मेगा इवेंट अगले महीने 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रही है. इसके लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान इस महीने की शुरुआत में ही कर दिया गया था. इस स्क्वॉड में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जिसके प्रदर्शन पर शुरू से ही सवाल उठ रहे थे. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस पर भरोसा जताया और उन्हें फिर मौका दे दिया. जबकि ये खिलाड़ी बार-बार फ्लॉप हो रहा है. इसका अंदाजा आप उसके प्रदर्शन से लगा सकते हैं.

World Cup 2023 में इस फ्लॉप खिलाड़ी को मिला मौका

Shardul Thakur
Shardul Thakur

मालूम हो कि शार्दुल ठाकुर को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में चौथे गेंदबाज के तौर पर मौका मिला है. बता दें कि शार्दुल के चुने जाने पर शुरू से ही सवालिया निशान उठ रहे थे. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने गेंदबाज पर भरोसा जताया और उन्हें मौका दिया. लेकिन अब ये खिलाड़ी दोनों के भरोसे पर खरा नहीं उतर पा रहा है. इसका अंदाजा खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है.

एशिया कप में भी जमकर लुटाए रन

Shardul thakur

आइए आपको बताते हैं जब शार्दुल ठाकुर को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में मौका मिला था. तब इस खिलाड़ी को इस तर्क के साथ शामिल किया गया था कि मौका मिलने पर वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. लेकिन शार्दुल ने अब तक बल्लेबाजी में कोई दम नहीं दिखाया है. इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो शार्दुल ने गेंदबाजी में विकेट जरूर लिए हैं.

लेकिन इस दौरान उन्होंने रन भी दिये हैं. एशिया कप 2023 में शार्दुल के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने तीन मैच खेले और 5 विकेट लिए. लेकिन इस दौरान उन्होंने खूब रन लुटाए. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) दोनों ने इस खिलाड़ी पर भरोसा करके गलती की है.

शार्दुल ठाकुर के आँकड़े

शार्दुल ठाकुर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो ठाकुर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 38 वनडे मैचों में 6.17 की इकॉनमी रेट से 58 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन पर एक साथ चार बल्लेबाजों को आउट करना रहा है. उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 29.27 की औसत से 23 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देकर 7 विकेट है. उन्होंने 17 T20I मैचों में 21.59 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 3 विकेट है.

ये भी पढ़ें : “वो जिद्दी है इसीलिए…”, श्रीसंत ने बताई संजू सैमसन की सबसे बड़ी गलती, इस वजह से वर्ल्ड कप में नहीं मिला मौका

Tagged:

Rahul Dravid Rohit Sharma Shardul Thakur World Cup 2023 team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.