IPL 2023 का 16वें सीजन का महासंग्राम जारी है. धीरे-धीरे यह टूर्नामेंट अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ रहा है. सभी टीमें आईपीएल का खिताब जीतने के लिए मैदान पर जद्दोजहद कर रही है. वहीं IPL 2023 के दौरान फैंस के लिए बुरी सामने आ रही है. MI के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और फिलहाल फाफ की गैरमौजूदगी में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के समर्थकों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. यह दोनों खिलाड़ी बीच में आईपीएल का साथ छोड़कर इस वजह से लंदन के लिए रवाना हो सकते हैं.
रोहित और विराट बीच में छोड़ सकते हैं IPL 2023
PL 2023 के दौरान फैंस के लिए बुरी सामने आ रही है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस को इस खबर से थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा.
जिसके लिए शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी जल्द ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया का चयन करेगी. जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों का चयन होना लाजमी है. हेड कोच राहुल द्रविड़ 23 या 24 मई को लंदन के लिए टीम इंडिया के कुछ टेस्ट क्रिकेटर्स के साथ रवाना हो सकते हैं. तो यह दोनों खिलाड़ी बीच में आईपीएल को छोड़कर लंदन के लिए रवाना हो सकते हैं.
23 या 24 मई के आसपास होंगे लंदन के लिए रवाना
दरअसल मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अगर IPL 2023 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है. टीम मैनेजमेंट टीम के मैन खिलाड़ियों को बीच आईपीएल में से ही लंदन में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के लिए अपने साथ लेकर रवाना हो सकते हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट कहा कि
''राहुल द्रविड़ मई के आखिरी हफ्ते में 23 या 24 मई के आसपास लंदन के लिए रवाना होंगे. कुछ टेस्ट क्रिकेटर्स अपनी आईपीएल टीम के कमिटमेंट को पूरा करने के बाद रवाना होंगे. कुछ टेस्ट क्रिकेटर्स द्रविड़ के साथ चले जाएंगे, क्योंकि उनका आईपीएल अभियान समाप्त हो जाएगा.' मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अगर आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाती हैं, तो फिर इस लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम भी जुड़ सकता है''
WTC 2023 के लिए कुछ ऐसी हो सकती है 16 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, उमेश यादव.