मुंबई इंडियंस की हार के सबसे बड़े विलेन के ही मुरीद हुए रोहित शर्मा, मैच के बाद तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे
मुंबई इंडियंस की हार के सबसे बड़े विलेन के ही मुरीद हुए रोहित शर्मा, मैच के बाद तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

रोहित शर्मा: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 31वां मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 रन से जीत दर्ज की। मुंबई को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे और पिच पर टिम डेविड और तिलक वर्मा मौजूद थे। लेकिन, मुंबई की जीत के बीच पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नाम की दीवार थी। अर्शदीप सिंह ने इस आखिरी ओवर में बेहद शानदार गेंदबाजी की और पंजाब के नाम जीत दर्ज की। इस रोमांचक मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पंजाब के तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा …

रोहित की तारीफ

MI vs PBKS: "A Little Disappointed There" - Rohit Sharma Speaks On Mumbai Indians' Death Bowling After Third Loss Of IPL 2023
पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा,

“हमने कुछ गलतियां की लेकिन हम इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे। खिलाड़ियों से उनका मनोबल बनाए रखने के लिए कहेंगे। हमने अब तक छह मैच खेले हैं और तीन जीते हैं और तीन हारे। टूर्नामेंट में काफी समय बचा है, हमें प्रतिस्पर्धी बने रहने की जरूरत है। साथ ही वह आगे कहते हैं। सूर्या और ग्रीन ने अच्छी बल्लेबाजी की और अंत तक हमें मैच में बनाए रखा। अर्शदीप को उनकी गेंदबाजी का श्रेय जाता है। आज हमारा दिन नहीं था लेकिन हमने अच्छी लड़ाई दी।”

MI VS PBKS ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच

IPL 2023: Arshdeep Singh Shines in Last-over Thriller as Punjab Kings Beat Mumbai Indians By 13 Runs

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने भी जोरदार पीछा किया। रोहित शर्मा (44), कैमरन ग्रीन (67), सूर्यकुमार यादव (57) और टिम डेविड (25) की पारियों की बदौलत मुंबई जीत के करीब पहुंच गई लेकिन अर्शदीप ने आखिरी ओवरों में कमाल दिखाया। मुंबई को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। और उसके छह विकेट बाकी थे। अर्शदीप सिंह ने हालांकि इस ओवर में सिर्फ दो रन दिए और दो विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने लगातार दो गेंदों पर स्टंप भी तोड़े। अर्शदीप सिंह के इस परफॉर्मेंस की आज हर कोई तारीफ कर रहा है।