VIDEO: हार्दिक पांड्या की ओवर एक्टिंग बनी कप्तान के लिए सिरदर्द, खराब फील्डिंग से लुटाए रन, तो गुस्से से आग बबूला हुए रोहित-द्रविड़

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: हार्दिक पांड्या की ओवर एक्टिंग बनी कप्तान के लिए सिरदर्द, खराब फील्डिंग से लुटाए रन, तो गुस्से से आग बबूला हुए रोहित-द्रविड़

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानि 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी कर श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ाकर रख दिए। टॉस जीतकर कप्तान दासुन शनाका का बल्लेबाजी करने का फैसला टीम के लिए कुछ खास अच्छा साबित नहीं हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से जहां लंकाई बल्लेबाजी को बिखेर कर रख दिया वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी खराब फील्डिंग की वजह से सुर्खियों में रही। उनकी इस ओवर एक्टिंग पर कप्तान रोहित-द्रविड़ का भी गुस्सा फूट पड़ा। इसका अंदाजा वायरल हो रही वीडियो से आप लगा सकते हैं।

Hardik Pandya की खराब फील्डिंग बनी सिरदर्द

publive-image

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा और महत्वूर्ण मुकाबला खेल गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपनी आसाधाण फील्डिंग को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में श्रीलंकाई टीम के पुछल्ले बल्लेबाज रजिथा पारी के 38वें ओवर की तीसरी गेंद पर लेग साइड की तरफ एक शॉट खेला।

तभी उस गेंद के पीछे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) तेजी से भागते हैं। इस दौरान यह गेंद उनके हाथों में नहीं आई और सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर चौके में दब्दील हो गई। हालांकि हार्दिक के पास इतना समय था है कि वह उस गेंद को आराम से पकड़ सकें। लेकिन, इस खराब फील्डिंग के बाद उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वह पूरे मैच के दौरान मैदान पर फील्डिंग करते हुए असहज नजर आए। उनकी इस ओवर एक्टिंग को देखने के बाद कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा भी काफी गुस्से में नजर आए।

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1613490397350858759?s=20&fbclid=IwAR1RKJkhaW3J_84rNGrQXR480jljwue1OAyaRSwAKtnsa9pgZadNms6hDow

Hardik Pandya को नहीं मिला विकेट

Hardik Pandya Test Cricket: हार्दिक पंड्या कब टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे? उनके जवाब से फैन्स भी हुए मुरीद - Hardik Pandya Test Cricket comeback for team india pandya on ind vs

दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजो की धज्जियां उड़ा कर रख दी है। श्रीलंकाई टीम के कप्तान शनाका का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बेकार साबित होता हुआ नजर आ रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए शनाका एंड कम्पनी 39.4 ओवरो का सामना करते हुए महज 215 रनो  पर ही सिमट गई।

श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज नवानिदु फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी खेलने में नाकाम साबित रहे है। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट सिराज और कुलदीप यादव ने चटकाए। वहीं हार्दिक (Hardik Pandya) ने इस मैच में 5 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

indian cricket team hardik pandya dasun shanaka ind vs sri