भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर अपनी ज़िम्मदारी पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाते हैं और शायद इसलिए उन्हें चेज़ मास्टर भी कहा जाता है. अपने करियर का 76वां शतक जड़ चुके विराट कोहली अपने सेलिब्रेशन स्टाइल से भी फैंस का दिल जीत लेते हैं. इसी बीच देवधर ट्रॉफी का मुकाबला साउथ ज़ोन बनाम इस्ट ज़ोन के बीच खेला गया. जिसमें साउथ ज़ोन की ओर से खेलते हुए एक बल्लेबाज़ ने विराट कोहली (Virat Kohli) के अंदाज़ में जश्न मनाया.
Virat Kohli के अंदाज़ में मनाया जश्न
साउथ ज़ोन की ओर से खेलते हुए रोहन कुन्नुमल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक बनाया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान इस्ट ज़ोन के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. खास बात यह रही कि उन्होंने अपना शतक पूरा करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के स्टाइल में जश्न मनाया, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. रोहन कुन्नुमल का ये वाडियो अब काफा पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो ने जमकर धमाल मचाया हुआ है.
𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) August 3, 2023
A century in the #Final for Rohan Kunnummal 💯
Skipper Mayank Agarwal reaches his half century too👌
Live Stream 📺 - https://t.co/M03oZDsf3j
Follow the match - https://t.co/afLGJxp77b#DeodharTrophy | #SZvEZ pic.twitter.com/ExSiZLp58Y
रोहन कुन्नुमल ने जड़ा शानदार शतक
इस मैच में पहले साउथ ज़ोन बल्लेबाज़ी कर रही थी. वहीं साउथ ज़ोन की ओर से रोहन कुन्नुमल और मयंक अग्रवाल ने धागा खोल दिया. रोहन कुन्नुमल ने अपनी पारी के दौरान 75 गेंद में 107 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 11 चौके अपने नाम किया. उन्होंने 142.67 के स्ट्राइक रेट के साथ आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की. इसके अलावा रोहन कुन्नुमल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी की.
रोहन कुन्नुमल का घरेलू करियर
रोहन कुन्नुमल ने देवधर ट्रॉफी में शानदार शतक ठोक कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वहीं उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैच में 57.17 की औसत के साथ 972 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक भी अपने नाम किया है. वहीं लिस्ट A के 21 मैच में उन्होंने 54.17 की औसत के साथ 921 रन बनाए हैं. वहीं 19 टी-20 मैच में उन्होंने 33.18 की औसत के साथ 531 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा