विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. मेगा इवेंट की तैयारी में सभी टीमें मैदान पर पसीना बहा रही है. इस बार कुल 10 टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा होने वाली है. पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. विश्व कप की शुरुआत से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी सेमीफाइनलिस्ट टीम के बार में भविष्यवाणी कर रहे हैं.
इस कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का भी नाम शामिल हुआ. उन्होंने भी अपनी टॉप 4 सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीमें चुनी हैं.
Robin Uthappa की बड़ी भविष्यवाणी
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)ने विश्व कप 2023(World Cup 2023) के लिए 4 टीमों का चयन किया है, जो इस बार सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, खास बात यह है कि उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी दिग्गज टीम को शामिल नहीं किया है.
उन्होंने अपनी लिस्ट में भारत, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को रखा है. हालांकि आने वाले दिनों मे देखना दिलचस्प होगा कि उनकी भविष्यवाणी कितनी सही हो पाती है. रॉबिन के अलावा दुनिया के कई पूर्व खिलाड़ियों ने टॉप 4 टीमों के लिए अपनी राय पेश की है.
8 अक्टूबर से आगाज़ करेगी टीम इंडिया
वैसे तो विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्य़ूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी, उसका मुकाबला विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय प्रशंसक को इस बार टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं, चूंकि भारतीय टीम 12 साल बाद घर में विश्व कप खेल रही है. ऐसे में फैंस को कप्तान रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें हैं.
World Cup 2023 के लिए भारतीय दल
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: कोई हुआ चोटिल, तो किसी की किस्मत ख़राब, यहाँ देखें वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग-11