एक तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरु हो चुका है। तो वहीं दूसरी तरफ भारत का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में लगातार खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। आज रॉबिन उथप्पा ने एक और शानदार शतक जड़ा, जिसे देखकर यकीनन चेन्नई सुपर किंग्स काफी खुश होगी।
बिहार बनाम उत्तर प्रदेश
उत्तर-प्रदेश और बिहार के बीच खेले गए मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने मात्र 29वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करते हुए 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में उत्तर प्रदेश के शिवम शर्मा ने 7 विकेट अपने नाम करके हर किसी को हैरान कर दिया। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 6 ओवर में 16 रन दिए मगर एक भी विकेट नहीं निकाल पाए।
कर्नाटक बनाम ओडिसा
ओडिसा और कर्नाटक के बीच खेले गए मुकाबले में ओडिसा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 330 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओडिसा की टीम 228 रन पर ही सिमट गई और कर्नाटक ने इस मैच को 101 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया। कर्नाटक की ओर से प्रतिद्ध कृष्णा और श्रेयस गोपाल ने अच्छी गेंदबाजी की और दोनों ने ही 3-3 विकेट चटकाए।
अरुणाचल प्रदेश बनाम पंजाब
पंजाब और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम 175 के स्कोर पर ही सिमट गई। जवाब में पंजाब ने मंदीप सिहं की 64 रनों की कप्तानी पारी की मदद से लक्ष्य को हासिल कर 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। पंजाब की ओर से सिद्धार्थ कॉल ने 4 बरिंदर सरन ने 3 मयंक मार्कंडे ने 2 विकेट चटकाए।
केरल बनाम रेलवे
रेलवे बनाम केरले के मुकाबले में रेलवे की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों रॉबिन उथप्पा ( 100) और विष्णु विनोद (107) रनों की पारी खेली। इसके बाद संजू सैमसन ने 61 रन बनाए और टीम के कप्तान संजू बेबी 1 रन पर ही आउट हो गए। इसी के साथ केरल ने रेलवे को 352 रनों का लक्ष्य दिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे की टीम 344 रन पर ऑलआउट हो गई और केरल ने ये मैच 7 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया। केरल की ओर से एस श्रीसंत ने अपने स्पेल में 68 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं जलज सक्सेना ने 1 और सचिन बेबी ने 2 विकेट अपने नाम किए।
तमिलनाडु बनाम मध्य प्रदेश
तमिलनाडु और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम 225 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
लेकिन मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने 226 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया और तमिलनाडु के सभी 10 बल्लेबाजों को 211 के स्कोर पर ही पवेलियन लौटा दिया। इस मैच में तमिलनाडु के एन जगदीशन 27, कप्तान दिनेश कार्तिक 37 रन पर आउट हुए, तो वहीं शाहरुख खान ने नाबाद 67 रन की पारी खेली।
छत्तीसगढ़ बनाम गोवा
छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच खेले गए मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की टीम 210 रनों के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। जवाब में छत्तीसगढ़ ने 37वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की ।
इस मैच में छत्तीसगढ़ के ऋषभ तिवारी 91, शशांक चंद्रवकर 55 और कप्तान हरप्रीत सिंह ने 56 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
गुजरात बनाम त्रिपुरा
त्रिपुरा और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में त्रिपुरा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 7 विकेट के नुकसान पर 337 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 204 रन पर ही सिमट गई और गुजरात ने ये मैच 132 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम कर लिया।
इस मैच में गुजरात के कप्तान प्रियांक पंचाल 17 रन बनाए और एक विकेट निकाला। वहीं उनकी टीम के हेट पटेल ने 114 रनों की शतकीय पारी खेली। त्रिपुरा के राना दत्ता ने 5 विकेट चटकाए। इस मैच में पियूष चावला 9 ओवर में 42 रन देकर एक भी विकेट नहीं निकाल सके।
हैदराबाद बनाम वडोदरा
हैदराबाद बनाम वडोदरा के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए वडोदरा की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 317 रनों का लक्ष्य तय किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 206 रनों पर ही सिमट गई और वडोदरा ने 110 रनों से मैच जीत लिया।
इस मैच में वडोदरा के सलामी बल्लेबाज केदार देवधर ने 131 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 55 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी करते हुए पांड्या ने 4 ओवर में 26 रन दिए लेकिन एक भी विकटे नहीं निकाल सके।