IPL ऑक्शन में होती है खिलाड़ियों की इज्जत खराब, रॉबिन उथप्पा ने कहा- पालतू जानवर जैसा होता है महसूस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
पाकिस्तानी पत्रकार ने दिखाना चाहा IPL को नीचा, तो रॉबिन उथप्पा के एक ट्वीट ने ही कर दी बोलती बंद

Robin Uthappa: इंडियन प्रीमियर लीग  2022 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने Robin Uthappa को 2 करोड़ रूपये की रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। Robin Uthappa फिर एक बार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन कर खुश हैं। लेकिन हाल ही में Robin Uthappa ने आईपीएल ऑक्शन को लेकर एक बहुत बड़ी बात कही है। रॉबिन का कहना है कि ऑक्शन को देखर ऐसा लगता है कि वह कोई समान है जिसका सौदा किया जा रहा है।

'किसी पालतू जानवर के जैसा महसूस करते हैं'

Robin Uthappa

Robin Uthappa ने आईपीएल 2021 में सीएसके के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली थीं। उन्होंने पहले क्वालिफायर में 44 गेंद में 63 रन की पारी खेली थी। फिर फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 15 गेंद में 31 रन बनाए थे। रॉबिन ने 2006 और 2015 के बीच में भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में नीलामी के बजाय मसौदा नीति (ड्राफ्ट पॉलिसी) की वकालत की। रॉबिन ने कहा,

"ऑक्शन में ऐसा लगता है मानो आपने लंबे समय पहले कोई परीक्षा दी थी और अब नतीजा आने वाला है। आप किसी पालतू जानवर की तरह महसूस करते हो। यह देखकर अच्छा नहीं लगता और मुझे लगता है कि भारत में ही ऐसा होता है। किसी के प्रदर्शन के बारे में ओपिनियन होना अलग बात है लेकिन कौन कितने रुपये में बिकेगा इस पर बात होना एकदम अलग बात है। आप सोच भी नहीं सकते कि जो खिलाड़ी बिकते नहीं हैं उन पर क्या बीत रही होती है। यह अच्छी फीलिंग नहीं होती। उन खिलाड़ियों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं जो ऑक्शन में लंबे समय तक रहे लेकिन उन्हें कोई टीम नहीं मिली। कई बार इससे काफी निराशा होती है।"

सीएसके का हिस्सा बनने पर Robin Uthappa की प्रतिक्रिया

Robin Uthappa

रॉबिन उथप्पा ने सभी खिलाड़ियों की भलाई के लिए मसौदा नीति को बढ़ावा दिया और साथ ही उन्होंने इस पॉलिसी को सम्मानजनक भी बताया। रॉबिन का कहना है कि वह अपने करियर के अंत तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेलते रहें। रॉबिन उथप्पा चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनने पर बहुत खुश है। सीएसके का हिस्सा बनने के बाद रॉबिन ने कहा,

"सीएसके का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं। सपोर्ट स्टाफ और फ्रेंचाइजी ने मेरे ऊपर विश्वास जताया है और इसके लिए मैं काफी आभारी हूं। पिछले साल हमने खिताब जीता था और उसके बाद से मैं टीम में वापसी के लिए काफी उत्सुक था। भगवान और सपोर्ट स्टाफ का मुझे शुक्रगुजार होना चाहिए जिन्होंने मेरे ऊपर दोबारा भरोसा जताया है और टीम के लिए चुना।"

chennai super kings robin uthappa IPL 2022