संन्यास के बाद भी नहीं थम रहे रॉबिन उथप्पा, महज 12 गेंदों में जड़ी तूफानी फिफ्टी, गेंदबाजों के भी फूले हाथ-पांव

author-image
Lokesh Sharma
New Update
संन्यास के बाद भी नहीं थम रहे रॉबिन उथप्पा, महज 12 गेंदों में जड़ी तूफानी फिफ्टी, गेंदबाजों के भी फूले हाथ-पांव

इंटरनेशनल लीग टी20 2023 में बीते सोमवार यानी 17 जनवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में गल्फ जाएटंस और दुबई कैपिटल्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम से संन्यास ले चुके रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने जाएटंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए तेज तर्रार पारी खेली। उनकी इस आतिशी पारी के आगे विपक्षी गेंदबाज मैदान पर घुटने टेकते हुए नजर आए। इस बेहतरीन इनिंग के लिए उन्हें ईनाम के तौर पर खास सम्मान से भी नवाजा गया।

Robin Uthappaने की शानदार बल्लेबाजी

robin uthappa scored a sublime 79 off just 46 deliveries

इंटरनेशनल लीग का पहला सीजन इस साल 2023 में दुबई में आयोजित किया जा रहा है। इस लीग का पांचवां मुकाबला गल्फ जाएटंस और दुबई कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथ्प्पा (Robin Uthappa) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। क्रीज पर आते ही उन्होंने मैदान के चारों तरफ छक्के-चौकों की बरसात कर दी।

उथ्प्पा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 171.74 का शानदार रहा। उनकी इस जबरदस्त पारी में 10 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े यानी अपनी पारी के 52 रन उन्होंने 12 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों से ही बनाए।

गल्फ ने जीता 4 विकेट से मुकाबला

गल्फ जाएटंस और दुबई कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। गल्फ जायंटस के कप्तान जेम्स विन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो की शुरूआत में थोड़ा असरदार होता हुआ नजर नही आया। लेकिन, बाद में जेम्स विंस ने नाबाद 83 रन और गेरहार्ड इरास्मस ने 52 रन की तूफानी पारी के दम पर जीत दर्ज की। वहीं जेम्स विंस ने अपनी पारी में 56 गेंदो का सामना करते हुए 83 रन बनाए।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148.21 का रहा। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। हालांकि उथप्पा (Robin Uthappa) की पारी दुबई कैपिटल्स की जीत के लिए नाकाफी साबित हुई। दुबई के 182 रनों के जवाब में गल्फ जायंट्स ने एक ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।

robin uthappa रॉबिन उथप्पा james vince international league t20