क्रिकेट करियर लेकर फिर छलका रॉबिन उथप्पा का दर्द, कहा- ऐसा संभव होता तो मैं 249 मैच भारत के लिए खेल जाता

author-image
Shilpi Sharma
New Update
क्रिकेट करियर लेकर फिर छलका रॉबिन उथप्पा का दर्द, कहा- ऐसा संभव होता तो मैं 249 मैच भारत के लिए खेल जाता

टीम इंडिया के बल्लेबाज रॉबिन उथप्‍पा (Robin uthappa) का नाम उन खिलाड़ियों में आता है, जिन्हें एक दौर में भारतीय टीम के लंबे भविष्य के तौर पर देखा जाता था. जिस वक्त उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उस वक्त हर कोई यही उम्मीद कर रहा था कि, आने वाले कई सालों के लिए वो टीम में फिट हो गए हैं. लेकिन, यह संभावनाएं सिर्फ उम्मीद बनकर रह गई और ऐसे अपने आपको टीम में निरंतर बनाए रखने में वो नाकाम साबित हुए. बल्लेबाजी को लेकर एक बार फिर क्रिकेटर का दर्द छलक पड़ा है.

उथप्पा ने अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर किया खुलासा

robin uthappa

भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि, उनके छोटे करियर की एक बड़ी वजह लगातार उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव रहा है. इस बारे में एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उथप्‍पा ने कहा कि, हर बार बैटिंग क्रम में बदलाव होने के कारण उनके करियर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा. साल 2006 की बात है जब उन्होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पहली बार डेब्‍यू किया था.

इसका बाद साल 2007 में रॉबिन उथप्पा (Robin uthappa) ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया. भारत के लिए उन्होंने 46 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से कुल 934 रन निकले हैं. जबकि टी20 फॉर्मेट में उन्होंने कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से कुल 249 रन निकले हैं. अपने क्रिकेट करियर को लेकर उन्होंने कई सारे खुलासे किए.

ऐसा होता तो मैं टीम इंडिया के लिए 149 या 249 मैच खेल जाता- भारतीय क्रिकेटर

publive-image

रॉबिन उथप्पा (Robin uthappa) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि यदि आप मेरे इंटरनेशनल के आंकड़े देखेंगे तो पता चलेगा कि मैंने 3 से ज्‍यादा मैचों में एक ही नंबर पर बल्‍लेबाजी नहीं की. रॉबिन उथप्पा ने कहा कि, हर तीसरे मुकाबले में मेरे बल्‍लेबाजी क्रम में बदलाव कर दिया जाता था. यदि मैं एक ही पोजिशन पर 49 मैच खेलता तो मैं भारत के लिए 149 या फिर 249 मैच खेल जाता.

आगे आपनी बात को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, मैं उस वक्त इसलिए अपनी बदली बल्लेबाजी क्रम पर खेल रहा था क्योंकि इससे टीम को फायदा मिल रहा था. लेकिन, इसके कारण मेरे क्रिकेट करियर के आंकड़े खराब हो रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए तेज गेंदबाज श्रीसंत की तारीफ में कसीदे भी पढ़े हैं. एक दौर था जब दोनों एक साथ भारत के लिए खेले थे.

कपिल देव और शमी से की श्रीसंत की तुलना

publive-image

तेज गेंदबाज श्रीसंत की तारीफ करते हुए उथप्पा (Robin Uthappa) ने उनकी तुलना सीधा पूर्व कप्तान कपिल देव और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज गेंदबाजों से की. उन्‍होंने कहा कि, श्रीसंत ने जब क्रिकेट में वापसी की तो वो अपनी लय में दिखाई दिए. उनकी आउट स्विंग और गेंद की सीम पोजिशन अब भी देश में सबसे बेहतरीन है. आप कपिल देव और मोहम्मद शमी के साथ श्रीसंत को रख सकते हैं.'

भारतीय क्रिकेट टीम एस श्रीसंत रॉबिन उथप्पा मोहम्मद शमी कपिल देव