रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली पर लगाया अंबाती का करियर बर्बाद करने का आरोप, तो रायडू ने दिया करारा जवाब, बोले- ‘झूठा बोलता है...’
Published - 14 Mar 2025, 05:13 AM

Virat Kohli: साल 2019 का वर्ल्ड कप विराट कोहली की कप्तानी में खेला गया था. इस वर्ल्ड में अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) टीम के स्क्वाड का हिस्सा थे. लेकिन, रायडू को विश्व कप में ज्यादा महत्व नहीं दिया. जबकि विजयशंकर पर भरोसा किया गया. जिस पर टी20 विश्व कप 2007 के विजेता रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी पर कुछ गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने अंबाती रायडू को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मच गया था. लेकिन, अब खुद रायडू ने इस मामले पर अपनी राय साझा की, जिसके बाद उथप्पा फंसते हुए दिख रहे हैं.
रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली पर लगाए थे गंभीर आरोप
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/14/IoVgoAxOoSCXHguCsCdx.jpg)
विराट कोहली (Virat Kohli) एक एग्रेसिव कप्तान रहे हैं.इस बात में कोई संकोत नहीं हैं. उन्होंने हमेशा मैदान पर अटैकिंग अप्रोत के साथ कप्तानी की है. जिसका भारत को फायदा मिला. वहीं विराट कोहली की कप्तानी को रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) एक अलग चश्मे दे देखते हैं. उथप्पा का मानना है कि उस वक्त के भारतीय कप्तान कोहली ने अंअंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के चयन में अड़चन पैदा की थी. उन्होंने लल्लन टॉप को दिए एक साक्षत्कार में कहा था कि,
"अगर उन्हें (विराट कोहली) कोई पसंद नहीं आता, उन्हें कोई अच्छा नहीं लगता तो उन्हें निकाल दिया जाता है. (अंबाती) रायडू इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. आपको बुरा लगता है.''
Ambati Rayudu ने कोहली के समर्थन में कही ये बात
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/14/PBSxHF776rIXwOZRokRr.jpg)
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को विराट कोहली (Virat Kohli) में नापसंद किया था. ऐसा रॉबिन उथप्पा का मानना था. उनका इस बयान ने क्रिकेट प्रेमियों की नींद उड़ा दी थी. लेकिन, अंबाती रायडू ने इस मामले पर खुद अपनी जो राय रखी है. उसके बाद कोहली की फैंस के बीच और इज्जत बढ़ जाएगी. क्योंकि. रायडू ने एक पोस्डकास्ट के दौरान इस मामले पर प्रकाश डालते हुए कहा,
"उथप्पा यह कहना चाह रहे थे कि कोहली की पसंद और नापसंद बहुत मजबूत है. लेकिन मेरे मामले में कोहली ही थे जिन्होंने मेरा समर्थन किया. वह मुझे पसंद करते थे. जब मैं उनकी कप्तानी में था, तो हमने भारत के लिए कई मैच खेले."
यह भी पढ़े: न्यूज़ीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार भारत की टी20 टीम, 5 मैचों के लिए 6 तगड़े ऑलराउंडर, युवा खिलाड़ी कप्तान
Tagged:
Ambati Rayudu robin uthappa Virat Kohli