रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन और सहवाग की जोड़ी को दोबारा मैदान पर चौंके छक्के लगाते हुए देखा जा सकेगा. इस बार भी रोड सेफ्टी सीरीज में हर देश के दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि, पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों की टीम इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं हुई थी. अगर इस साल ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस सीरीज का हिस्सा बनती है तो शेन वॉर्न और रिकी पॉन्टिंग जैसे दिग्गज एक बार फिर मैदान में दिख सकते हैं.
इन चार शहरों में खेला जाएंगा ये टूर्मामेंट
रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) सीरीज की घोषना हो गई हैं. 10 मार्च के बाद ही इस टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन होगा. यह टूर्नामेंट फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू होगा और मार्च का आखिरी सप्ताह में इसका फाइनल मैच खेला जाएगा. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच इस साल चार बड़े शहरों में खेले जाएंगे. इस लीग के आयोजक फरवरी के आखिरी सप्ताह में इसका दूसरा संस्करण शुरू करना चाहते हैं. रोड सेफ्टी सीरीज के मैच हैदराबाद, विशाखापट्टनम, लखनऊ और इंदौर में खेले जाएंगे.
पहले संस्करण में भारत ने जीती थी बाजी
इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण भारतीय टीम ने अपने नाम किया था. पिछले सीजन में, इरफान पठान, तेंदुलकर, यूसुफ पठान और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस टूर्नामेंट का आयोजन रायपुर में हुआ था. भारत के अलावा श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम को 14 रन से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने सचिन की कप्तानी में यह टूर्नामेंट जीता था.
पिछले सीजन में इरफान पठान, वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान और युवराज सिंह सभी ने मिलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स के ड्रेसिंग रूम की शान बढ़ाई थी. इस बार भी इस टूर्मामेंट में काफी मजा आने वाला हैं. इस बार भी रोड सेफ्टी सीरीज में हर देश के दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है. क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर से शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे.