RJ Mahvash ने युजवेंद्र चहल के साथ अपने अफेयर की बताई पूरी सच्चाई, बोलीं- 'मुझे बोलने से रोका गया..'

Published - 21 May 2025, 01:04 PM | Updated - 21 May 2025, 01:15 PM

RJ Mahvash, Yuzvendra Chahal, Dhanashree Verma

RJ Mahvash: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। उनकी टीम पंजाब किंग्स टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं, उनका प्रदर्शन भी अच्छा देखने को मिल रहा है। लेकिन यहां हम उनके प्रदर्शन की नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी की चर्चा करेंगे, जिसकी वजह से वह पिछले काफी समय सेसुर्खियों में हैं।

दरअसल, तलाक के बाद से ही उनका नाम आरजे महवश से जोड़ा जा रहा है। लेकिन दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है। अब इस मामले पर महवश ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने जो बताया वह काफी वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा...?

युजवेंद्र चहल के साथ अफेयर पर RJ Mahvash

RJ Mahvash Calls Yuzvendra Chahal The Most Caring Person Amid Dating Rumours 2

आरजे महवश (RJ Mahvash) ने हाल ही में चल रही चर्चाओं पर सीधी टिप्पणी की। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि कुछ बातें उनके मानसिक स्वास्थ्य पर काफी असर डाल रही हैं। क्योंकि सोशल मीडिया पर जो कुछ भी कहा जा रहा है वह कुछ भी नहीं है। इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है, जिसकी वजह से उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है।

"इससे मुझ पर बहुत असर पड़ा" महवश

फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में आरजे महवश (RJ Mahvash) ने बताया कि इस ट्रोलिंग ने उन पर कितना असर डाला। महवश ने कहा,

"हाल ही में कुछ ट्रोल्स की वजह से ऐसा हुआ। मैं समझ नहीं पा रही थी, क्योंकि जो बातें कही जा रही थीं, उनमें से कुछ सच नहीं थीं। मैं सोच रही थी- ये लोग मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं? मैं बस अपनी जिंदगी जीने की कोशिश कर रही हूं।

ये लोग इतने क्रूर क्यों हैं, जबकि उन्हें सच भी नहीं पता? इसने मुझ पर बहुत असर डाला। मैं सब कुछ छोड़ना चाहती थी- सोशल मीडिया, सार्वजनिक जीवन। मैं बस एक सामान्य लड़की बनकर पहाड़ों में मैगी बेचना चाहती थी। मैं लाइमलाइट नहीं चाहती थी। ट्रोल्स मुझे प्रभावित करते हैं।"

अभिनेत्री RJ Mahvash PR टीम तो लेकर भी किया बड़ा खुलासा

अभिनेत्री आरजे महवश ने यहीं नहीं रूकी, उन्होंने एक और बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि,

"पीआर टीम और जिनके साथ हम काम करते हैं, वे तुरंत प्रतिक्रिया देने की सलाह नहीं देते। लेकिन कोई नहीं समझता कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं। कई बार आप बस यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि आप जो कह रहे हैं. वह सब झूठ है, ऐसा कुछ नहीं है। कई बार आप बस एक लंबी पोस्ट लिखना चाहते हैं, लोगों से बहस करना चाहते हैं और कहना चाहते हैं कि रुकिए यह सच नहीं है। लेकिन आप कितने लोगों को जवाब दे सकते हैं और स्पष्ट कर सकते हैं?"

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के पीछे महवाश को बताया जा रहा

गौरतलब है कि ऐसा कहा जा रहा है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक के पीछे आरजे महवश (RJ Mahvash) ही हैं। इतना ही नहीं, जब चहल का तलाक हुआ, तो उन्होंने कुछ गुप्त पोस्ट शेयर किए, जिनके बारे में कयास लगाए जा रहे थे कि उनका निशाना धनश्री वर्मा हैं।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की वजह का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, ऐसा कहा जाता है कि उनके बीच विवाद की वजह उनका मुंबई में रहना था।

ये भी पढिए : Yuzvendra Chahal की दीवानी हो चुकी हैं RJ महवश

Tagged:

Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal RJ Mahvash IPL 2025 PUNJAB KINGS
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.