रियान पराग की 8 गेंदों ने बर्बाद कर दिया उनके ही बड़े भाई का करियर, अब बेंच पर बैठे गुजारनी पड़ेगी जिंदगी
By Alsaba Zaya
Published - 28 Jul 2024, 10:11 AM

Table of Contents
Riyan Parag: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें रियान पराग को भी हिस्सा बनाया गया है. पराग को पहले टी-20 मैच में अपनी गेंदबाज़ी से कमाल कर दिया. उन्होंने 3 विकेट झटके. हालांकि बल्लेबाज़ी में वो नहीं चल सके. रियान पराग (Riyan Parag)को अब शानदार गेंदबाजी के दम पर दूसरे टी-20 मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलने की उम्मीद है, जिसकी वजह से उनके बड़े भाई को मौका मिलने की संभावना बेहद कम हो गई हैं.
Riyan Parag ने की शानदार गेंदबाज़ी
- आईपीएल 2024 के बाद पराग को जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में खेलने का मौका मिला था. हालांकि इस सीरीज़ में उनका प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा.
- बावजूद इसके उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की टी-20 सीरीज में मौका मिला है. पराग पहले मैच में महज 7 रन बनाकर आउट हुए.
- लेकिन गेंदबाज़ी में उन्होंने कमाल कर दिया. उन्होंने अपने 1.2 ओवर में 5 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम कर लिया. हालांकि अब पराग ने अपनी गेंदबाज़ी के दम पर मैनेजमेंट को दूसरा टी-20 खिलाने के लिए मजबूर कर दिया है.
अब इस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल
- पराग और संजू राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. संजू को भी इस सीरीज़ में मौका दिया गया है, लेकिन उन्बें पहले मुकाबले में अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया.
- अब माना जा रहा है कि पराग को भी दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, जबकि संजू को बाहर ही बैठाया जा सकता है.
- टीम के लिए ज़रूरत पड़ने पर पराग गेंदबाज़ी कर सकते हैं, जबकि संजू एक विकेटकीपर हैं औऱ टीम में पहले से ही ऋषभ पंत मौजूद हैं. ऐसे में पराग का पलड़ा संजू की तुलना में अधिक भारी है.
संजू ने किया है शानदार प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में संजू सैमसन ने खेले गए 15 मैच में 48.27 की औसत के साथ 531 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक के अलावा 153.47 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.
- हाल ही में उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने आखिरी मैच में 58 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: गौतम की गलती से हारने वाली थी टीम इंडिया, फिर सूर्या की इस चाल ने बचाई लाज, भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से दी मात