23 छक्के-20 चौके, रियान पराग को मौका देने को मजबूर हुए अजीत अगरकर, देवधर ट्रॉफी में जड़े 354 रन

Published - 04 Aug 2023, 07:13 AM

23 छक्के-20 चौके, Riyan Parag को मौका देने को मजबूर हुए अजीत अगरकर, देवधर ट्रॉफी में जड़े 354 रन

भारतीय युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) बीते दिन से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। चारों तरफ़ उनके प्रदर्शन जमकर वाहवाही हो रही है। दरअसल, हाल ही में देवधर ट्रॉफी 2023 खेला गया, जिसमें उन्होंने धमाकेदार परफ़ॉर्मेंस कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी कर रियान पराग (Riyan Parag) ने भारतीय चयनकर्ताओं के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। पांच मुकाबलों में उन्होंने 300 से भी ज्यादा रन जड़ टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावेदारी ठोक दी है।

Riyan Parag ने ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दावा

Riyan Parag

देवधर ट्रॉफ़ी 2023 में रियान पराग (Riyan Parag) ने सौरभ तिवारी की अगुवाई वाली ईस्ट ज़ोन टीम का प्रतिनिधत्व किया था। जिसमें वह कमाल का प्रदर्शन करते नज़र आए। ईस्ट ज़ोन भले ही जीत दर्ज़ नहीं कर सके लेकिन रियान पराग की परफ़ॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया।

खिताबी मुकाबले में उन्होंने दमदार बल्लेबाज़ी की और 65 गेंदों पर 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 95 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा उनकी विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र (58 गेंदों पर 68 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी हुई।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Riyan Parag ने देवधर ट्रॉफ़ी 2023 में मचाया धमाल

रियान पराग (Riyan Parag) के पूरे सीज़न प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने पांच मुकाबलों में कुल 354 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 136.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए दो शतक, एक अर्धशतक, 20 चौके और 23 छक्के जड़े। इस बीच उन्होंने 131 रन की सर्वोच्च स्कोर पारी खेली। इसी के साथ रियान पराग देवधर ट्रॉफी 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ रहें।

इसके अलावा उन्होंने पांच पारियों में गेंदबाज़ी की और 11 विकेट निकाली। ऐसे प्रदर्शन की वजह से उन्हें फाइनल मैच के बाद 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के खिताब से नवाजा गया। रियान पराग के ओवरऑल डोमेस्टिक करियर की बात की जाए तो उन्होंने 161 मुकाबलों में छह शतक की मदद से 4641 रन बनाए और 129 विकेट लिए। वहीं, अब कहा जा रहा है कि रियान पराग की जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

indian cricket team Deodhar Trophy 2023 Riyan Parag
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.