6,6,6,6,4,4,4.... रियान पराग का तूफान, 56 गेंदों में जड़ा धमाकेदार शतक, गेंदबाजों की उड़ी धज्जियां!
Published - 07 Feb 2025, 08:20 AM

Table of Contents
Riyan Parag: भारत को घरेलू क्रिकेट के दम पर कई युवा खिलाड़ी मिले हैं. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. वहीं इस लिस्ट में 23 साल के उभरते बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) का भी नाम शामिल है. लेकिन, इंजरी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. मगर, रणजी ट्रॉफी में असम की टीम का हिस्सा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में असम की टीम को लीड भी करते हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रियान पराग ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 56 गेंदों में तूफानी शतक जड़ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Riyan Parag ने रणजी में सिर्फ 56 गेंदों में बनाई सेंचुरी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/07/pW0yQnkr1sxGsZE7icq9.png)
पिछले साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ और असम (Chhattisgarh vs Assam) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में रियान पराग (Riyan Parag) ने कप्तानी पारी खेली. वह छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. दरअसल, रियान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूमा पेश किया और 56 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. बात यहीं नहीं रूकी, रियान ने 87 गेंदों का सामना करते हुए 155 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 12 छक्के भी देखने को मिले.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/07/wJY19e9Il2q7wDxZVtH7.png)
रियान पराग ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
रियान पराग (Riyan Parag) अपनी इस करिश्माई पारी के दम पर इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर लिया. रियान पराग रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए.इससे पहले यह रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम था. जिन्होंने साल 2016 में झारखंड के खिलाफ 48 गेंदो में सेंचुरी बनाई थी.
Chhattisgarh vs Assam: छत्तीसगढ़ ने असम को 10 विकेटों से चटाई धूल
छत्तीसगढ़ और असम के खिलाफ खेले गए मुकाबले की बात करे तो इस मैच को छत्तीसगढ़ की टीम ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. असम को रियान पराग की कप्तानी में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि छत्तीसगढ़ ने 327 और 87 रन बनाए. जबकि इसम की टीम दोनों पारियों में सिर्फ 159 और 254 रन ही बना सकी
यह भी पढ़े: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम आया सामने! इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बनेगा भारतीय क्रिकेट का सरताज
Tagged:
assam cricket team Ranji trophy Riyan Parag