6,6,4,4,4,4... रणजी में एंट्री करते ही रियान पराग ने उड़ाया गर्दा, गेंदबाजों को तहस-नहस करते हुए जड़ी तूफानी फिफ्टी
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रियान पराग ( Riyan Parag) साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले चोटिल गए थे. लेकिन, रिकवरी करने का बाद रियान पराग रणजी खेलने पहुंच गए. उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए तूफानी फिफ्टी जड़ी है...
6,6,4,4,4,4... रणजी में एंट्री करते ही Riyan Parag ने उड़ाया गर्दा, गेंदबाजों को तहस-नहस करते हुए जड़ी तूफानी फिफ्टी Photograph: (Google Images)
Riyan Parag: भारतीय टीम के उभरते बल्लेबाज रियान पराग अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका भी मिला. लेकिन, पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे. उनके कंधे में चोट लग थी. जिसकी वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके. लेकिन, राहत का बात यह कि वह रिकवरी करने के बाद रणजी ट्रॉफी में असम के साथ जुड़ गए हैं, उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग (Riyan Parag) ने तूफानी फिफ्टी जड़ दी है.
Riyan Parag ने रणजी में खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
Riyan Parag ने रणजी में खेली शानदार अर्धशतकीय पारी Photograph: ( Google Image )
राजकोट के मैदान पर रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और असम की टीमें आमने सामने हैं. ऐसे में असम के लिए कप्तानी कर रहे रियान पराग (Riyan Parag) के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिली. टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. महज 3 खिलाड़ी 48 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. वहीं चौथे पायदान पर बैटिंग के लिए रियान पराग ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 67 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले.
रियान पराग के अलावा नहीं चला किसी का बल्ला, असम की टीम 164 पर हुई ढेर
सौराष्ट्र के खिलाफ असम के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया. बता दें कि सौराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए थे. जवाब में बैटिंग के लिए उतरी असम की टीम साधारण बल्लेबाजी करती हुई नजर आए. कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) मात्र एक ऐसे बल्लेबाज थे. जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि 8वें नंबर पर बैटिंक के लिए मुख्तार हुसैन ने 48 रनों सहयोग दिया. जिसकी वजह से टीम का स्कोर 164 रनों तक पहुंच सका. नहीं तो टॉप ऑर्डर और ओअर ऑर्डर के बल्लेबाजों को दहाई के आंकड़े को पार करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
दूसरी पारी में 253 रनों से पीछे हैं असम
असम की टीम पहली पारी में 164 रन बनाकर ढेर हो गई. जिसकी वजह से सौराष्ट्र की टीम को पहली पारी में 310 रनों की बढ़त मिली. विपक्षी टीम के कप्तान जयदेव उनादकट ने दोबारा असम की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. असम ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में 1 विकेट के नुसान पर 57 रन बना लिए हैं. ऐसे में असम की अभी 253 रनों से पीछे चल रही है.