riyan parag, sanju samson, Yashavi Jaisawal and yuzvendra Chahal may include in team india for T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 का धूम धड़ाका जारी है, जिसमें आए दिन कड़े मुकाबले भी देखनो को मिल रहे है. इस सीज़न राजस्थान शानदार खेल दिखा रही है. टीम के लगभग खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. अब तक खेले गए 5 मैच में राजस्थान ने 4 मैच अपने नाम किया है और अंक तालिक में टॉप पर विराजमान है. आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में राजस्थान के कुछ खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से खासा प्रभावित भी किया है.

T20 World Cup 2024 में इन खिलाड़ियों को मौका

  • राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल भले ही अब तक खेले गए पांच मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं.
  • लेकिन उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में कमाल की बल्लेबाज़ी की थी और सीरीज़ में दो दोहरा शतक भी जमाया था. इसके अलावा वे सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ी भी बने थे.
  • उनकी जगह टी-20 विश्व कप में पक्की है, बस उनके बल्ले से थोड़े रन निकलने अभी बाकी हैं.

ये भी पढ़ें: संजू-पंत होंगे T20 World Cup 2024 से बाहर, संन्यास की दहलीज पर पहुंच चुका ये खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग

इन खिलाड़ियों पर नज़रें

  • जायसवाल के अलावा राजस्थान के धुआंधार बल्लेबाज़ रियान पराग भी धमाकेदार फॉर्म में हैं. पराग आईपीएल 2024 में अब तक तीन अर्धशतक जमा चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में नंबर 2 पर है.
  • उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में जीटी के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा युज़वेंद्र चहल को भी भारतीय टीम में मौका मिलने की उम्मीद है.
  • चहल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब तक खेले गए 5 मुकाबले में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस लिहाज़ से उनकी भी जगह पक्की हो गई है.
  • भारत के लिए आखिरी बार उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेली थी. इसके बाद से उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया गया था.

विकेटकीपर को लेकर भी बड़ा सवाल

  • विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का विकेटकीपर कौन होगा? ये बड़ा सवाल है. ऐसे में ऋषभ पंत ने 2 अर्धशतक जमाकर अपने दावे को मज़बूत किया है.
  • लेकिन राजस्थान के कप्तान संजू सैमसम ने भी खासा कमाल किया है और अब तक टीम के लिए कई पारियां खेल चुके हैं. एलएसजी के खिलाफ पहले मुकाबले में वे 82 रनों की पारी खेल चुके हैं.
  • इसके अलावा आरसीबी के खिलाफ 69 और जीटी के खिलाफ नाबाद 68 रनों की पारी खेल कर टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अपने दावे को मज़बूत कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: “शाबाश DK वर्ल्डकप खेलना है”, दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ फॉर्म देख रोहित शर्मा ने लिए मजे, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज