'रियान पराग में राजस्थान ने कुछ ऐसा देखा है, जो हम 3 साल में नहीं देख पाए'
Published - 15 Apr 2022, 02:01 PM

राजस्थान रॉयल्स (RR) के ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) इन दिनों अपनी खराब बल्लेबाजी की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में जब टीम को उनसे एक बेहतरीन पारी की दरकार थी तो महज 16 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. अब तक लगभग सभी मैचों में उनका बल्ला फ्लॉप ही रहा है. अब रियान पराग (Riyan Parag) की बल्लेबाजी पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
मांजरेकर ने युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन पर साधा निशाना
संजय मांजरेकर ने रियान को टीम में बैक करने को लेकर राजस्थान रॉयल्स की रणनीति पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. एक जाने माने वेब पोर्टल से हुई बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा, 'पिछले दो आईपीएल सीजन देखें तो रियान पराग का औसत लगभग 11 का था और उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 110 का ही था. इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में उन्हें 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा. राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग में कुछ ऐसा देखा है जो हम पिछले 3 साल में नहीं देख सके हैं.'
इस सिलसिले में आगे बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा, 'रियान पराग (Riyan Parag) युवा है और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में हमें देखने को मिलेगा कि राजस्थान रॉयल्स रियान पराग के पीछे क्यों गए थे.' बात करें इस युवा क्रिकेटर की तो अभी तक उन्होंने आईपीएल 2022 में कुल 5 मैच खेले हैं जिसमें 10.75 की औसत से सिर्फ 43 रन बनाए हैं. उनके ये आंकड़े चौंकाने वाले तो हैं ही साथ ही हैरान करने वाले भी हैं.
अपनी खुद की भी फिनिशर के तौर पर तारीफ कर चुके हैं रियान
आईपीएल 2021 में रियान पराग (Riyan Parag) ने 11 मैचों में 11.62 की औसत से सिर्फ 93 रन बनाए थे. वहीं इस टूर्नामेंट के 13वें सीजन में भी उन्होंने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था और 12 मैचों में सिर्फ 12.28 की औसत से 86 रन ही बनाए थे. जाहिर तौर पर लगातार फ्लॉप प्रदर्शन दे रहे इस युवा क्रिकेटर पर सवाल खड़े होना लाजमी है.
बता दें कि रियान पराग खुद भी अपनी तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि,
'मैं अपनी बहुत ज्यादा तारीफ नहीं करना चाहता. लेकिन, मुझे लगता है कि मैं ना सिर्फ RR के लिए बल्कि आने वाले सालों में टीम इंडिया के लिए भी सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बन सकता हूं. मैं ऑलराउंडर हूं ना केवल बल्लेबाज इसके अलावा फील्डिंग और गेंदबाजी भी मेरी अच्छी है.'