अपने ही गुरु पर भारी पड़े रियान पराग, संजू सैमसन की टीम मे खिलाफ काटा बवाल, 172 के स्ट्राइकरेट से कूटे इतने रन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
अपने ही गुरु पर भारी पड़े Riyan Parag, Sanju Samson की टीम मे खिलाफ काटा बवाल, 172 के स्ट्राइकरेट से कूटे इतने रन

Riyan Parag: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का धूम धड़ाका जारी है. इस बार कुल 38 टीमें टी-20 टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. टूर्नामेंट में आए दिन कड़े मुकाबले देखनो को मिल रहे हैं., 27 अक्टूबर को एक ऐसा ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें रियान पराग की अगुवाई वाली असम ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम केरला का धागा खोल दिया. रियान पराग (Riyan Parag)ने अपनी अतिशी पारी के दम पर केरला के गेंदबाज़ों को छक्का छुड़ा दिया. उनकी धुआंधार परी इस वक्त चर्चा में है.

Riyan Parag का कहर

publive-image

27 अक्टूबर को केरल बनाम असम के बीच मुंबई में मुकाबला खेला गया. इस मैच में रियान पराग (Riyan Parag) ने संजू सैमसन की अगुवाई वाली केरल टीम के गेंदबाज़ों का होश उड़ाते हुए तूफानी अर्धशतकीय पारी खेल दी. उन्होंने इस मैच में 33 गेंद में 57 रनों की पारी खेली. इस पारी में पराग ने 6 छक्का और 1 चौका जड़ा. इस दौरान पराग ने 172.72 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. उनकी पारी के दौरान केरल के गेंदबाज़ ठुकने टेकते हुए नज़र आए.

असम ने जीता मैच

publive-image

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केरल ने 6 विकेट खोकर 127 रन बनाए थे, टीम का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशथक नहीं जड़ पाया. रोहन कुन्नुमल ने 31 रन बनाए तो अब्दूल बसीत ने 46 रनों का योगदान दिया. वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 8 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए असम ने मुकाबला 3 गेंद शेष रहते ही खत्म कर दिया.  कप्तान रियान पराग के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. हालांकि अंत में असम ने बाज़ी मारते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की.

एक साथ खेलते हैं आईपीएल

publive-image

संजू सैमसन (Sanju Samson)और रियान पराग एक साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेलते हैं. हालांकि रियान पराग के लिए साल 2023 काफी खराब रहा था. उन्होंने 7 मैच में केवल 13 की औसत के साथ 78 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 20 रन रहा था. हालांकि आईपीएल 2023 में फ्लॉप होने के बाद वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार खेल दिखा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: धोनी का नाम बदनाम करने पर तुले हैं लोग, मकान-पैसे का लालच देकर किया घिनौना काम

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Sanju Samson Riyan Parag Syed Mushtaq Ali Trophy 2023