बांग्लादेश के खिलाफ अचानक रियान पराग की चमकी किस्मत, टेस्ट फॉर्मेट में मिला डेब्यू, इस दिन भारत के लिए खेलेंगे अपना पहला मैच

author-image
Alsaba Zaya
New Update
बांग्लादेश के खिलाफ अचानक Riyan Parag की चमकी किस्मत, टेस्ट फॉर्मेट में मिला डेब्यू, इस दिन भारत के लिए खेलेंगे अपना पहला मैच

रियान पराग (Riyan Parag)ने आईपीएल 2024 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में कमाल का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच दिया था. माना जा रहा है कि अब पराग को आईपीएल 2024 के बाद भारतीय टीम में मौका मिलेगा. भारतीय टीम साल इस साल ही सिंतबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी.  इस सीरीज़ में रियान पराग (Riyan Parag)को शामिल किया जा सकता है.

Riyan Parag को मिल सकता है मौका

  • रियान पराग (Riyan Parag)ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है. हालांकि केवल टी-20 में ही नहीं बल्कि रणजी ट्रॉफी में भी पराग का आंकड़ा शानदार है.
  • ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज़ में मौका मिलने की उम्मीद है. असम के इस युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी कमाल की बल्लेबाज़ी की थी और 4 मैच की 6 पारियों में 75.60 की औसत के साथ 378 रनों को अपने नाम किया था.
  • ऐसे में उन्हें मौका मिलने की उम्मीद है. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी पराग का आंकड़ा शानदार है. उन्होंने 29 मैच में 36.69 की औसत के साथ 1798 रनों को अपने नाम किया है

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी टी-20 सीरीज़ में हो सकते हैं शामिल

  • टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी, जहां पर 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी.
  • एक रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज़ के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा, जबकि उन खिलाड़ियों को अधिक मौका दिया जाएगा, जिन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है.
  • ऐसे में पराग का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. पराग ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए अपना टी-20 डेब्यू कर सकते हैं, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें टेस्ट में पर्दापण करने का मौका मिल सकता है.

ऐसा रहा आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

  • पराग ने आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए कई यादगार पारियां भी खेली थी. उन्होंने 15 मैच में 52.09 की औसत के साथ 573 रनों को अपने नाम किया.
  • टूर्नामेंट में पराग के बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले. पराग के लिए ये सीज़न उनके आईपीएल करियर में बेस्ट रहा.

ये भी पढ़ें: “जब वो खेल रहा था तो…”, अफगानिस्तान पर जीत की बाद हार्दिक के मुरीद हुए रोहित शर्मा, बुमराह पर भी दिया बड़ा बयान

team india IND vs BAN Riyan Parag IND vs ZIM IPL 2024 Ranji Trophy 2023-24